IND vs NZ : बुधवार को तीसरे वनडे में न्यूजीलैंड से भिड़ेगी टीम इंडिया, जानिए पिच का मिजाज और मौसम का हाल
IND vs NZ : बुधवार को तीसरे वनडे में न्यूजीलैंड से भिड़ेगी टीम इंडिया, जानिए पिच का मिजाज और मौसम का हाल

भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला बुधवार यानी कि 30 नवंबर के दिन हेगले ओवल में खेला जाएगा। दोनों ही टीमों के बीच यह मुकाबला भारतीय समय के मुताबिक सुबह 7:00 बजे से शुरू हो जाएगा। इस मुकाबले में भारत की कमान शिखर धवन के हाथों में है। वहीं दूसरी तरफ न्यूजीलैंड को केन विलियमसन संभालते हुए दिखाई देंगे तो आइए आपको बताते हैं तीसरे वनडे से जुड़े कुछ खास बातों के बारे में और साथ ही बताएंगे पिच के मिजाज और मौसम के बारे में।

Read More : NZ vs IND: आखिरी निर्णायक मुकाबले से पहले न्यूज़ीलैंड को लगा तगड़ा झटका, टीम का ये मैच विनर खिलाड़ी हुआ बाहर

एक नजर पिच रिपोर्ट पर

भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का निर्णायक मुकाबला क्राइस्टचर्च के हेगले ओवल मैदान पर खेला जाएगा। बात अगर इस पिच की करें तो इस पिच पर तेज गेंदबाजों के साथ-साथ बल्लेबाजों को भी काफी मदद मिलेगी। इसकी सबसे खास बात ये है कि ये पिच काफी सख्त हैं। तेज गेंदबाज नई गेंद से यहां कहर जरूर बरपा सकते हैं। लेकिन इसके साथ-साथ ये बात भी काफी खास है कि भारतीय क्रिकेट टीम ने आज तक यहां पर कोई भी वनडे मैच नहीं खेला है।

एक नजर वेदर रिपोर्ट पर

दोनों ही टीमों के बीच तीसरे मैच की शुरुआत भारतीय समय के मुताबिक सुबह सात बजे और स्थानीय (क्राइस्टचर्च) समयानुसार दोपहर ढाई बजे से होगी। एक्यूवेदर की रिपोर्ट के मुताबिक, मैच के दौरान 69 प्रतिशत बारिश की सम्भावना है। इसी के साथ वहां क्राइस्टचर्च में दोपहर दो बजे से लेकर चार बजे तक बारिश के आसार दिखाई दे रहे हैं। वहीं, शाम चार से छह बजे तक 50 प्रतिशत बारिश की आशंका है।

दोनों ही टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

न्यूजीलैंड टीम ; डेवोन कॉनवे, फिन एलन, केन विलियमसन (c), ग्लेन फिलिप्स, टॉम लैथम (wk), डेरिल मिशेल, मिशेल सेंटनर, माइकल ब्रेसवेल, मैट हेनरी, टिम साउथी और लॉकी फर्ग्यूसन।

भारतीय टीम ; शिखर धवन (c), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत/सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक और कुलदीप यादव।

Read More :T20 World Cup से बाहर चल रहे शिखर धवन नहीं छोड़ सके अपनी उम्मीदों को, नजर आए नेट्स पर जमकर अभ्यास करते