IND vs NZ: ‘हम जीत जाते तो शायद ज्यादा अच्छा लगता, धवन ने करारी हार के बाद इस खिलाड़ी पर फोड़ा हार का ठीकरा
IND vs NZ: ‘हम जीत जाते तो शायद ज्यादा अच्छा लगता, धवन ने करारी हार के बाद इस खिलाड़ी पर फोड़ा हार का ठीकरा

भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेले जा चुकी वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आज ऑकलैंड के मैदान में खेला गया। इस मैच में टॉस जीतकर न्यूजीलैंड ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया तो वही पहले बल्लेबाजी करते हुए मैदान में उतरी भारतीय टीम ने 307 रनों का लक्ष्य दिया। जिसके जवाब में केन विलियमसन के कप्तानी वाली टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन देते हुए इस मुकाबले में जीत हासिल की और वनडे सीरीज में 1-0 से अपनी बढ़त को आगे बढ़ा लिया।

हालांकि न्यूजीलैंड के खिलाफ करारी हार के बाद टीम के कप्तान धवन काफी निराश दिखाई दिए हैं और शिखर धवन ने बातों ही बातों में यह बड़ी बात कह दी है।

Read More : IND vs BAN: बांग्लादेश बनाम भारत वनडे सीरीज से बाहर हुए जडेजा यश दयाल, इन 2 खिलाड़ियों को मिली जगह

हार के बाद धवन ने दिया बड़ा बयान

“टोटल से बेहद ज्यादा खुश थे। वहीं गेंदबाजी में भी पहले 10-15 ओवर में गेंद ने कुछ हरतक की थी लेकिन बाद में सब बदल गया। आज हमने शॉर्ट लेंथ पर गेंदबाजी की जिससे लेथम ने हम पर आक्रमण कर दिया। उन्होंने विशेष रूप से 40वें ओवर में खेल को हमसे छीन लिया। यहीं से गति बदल गई। यहां खेलने में वाकई मजा आता है। अगर हम जीत जाते तो ज्यादा खुशी होती। लेकिन ये सभी गेम का हिस्सा है।”

गेंदबाजी और फील्डिंग में ध्यान देने की जरूरत है

उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाया और कहा –

‘वे सभी युवा लड़के हैं और उनके लिए बहुत कुछ सीखने को है। गेंदबाजी और फील्डिंग में हमें ध्यान देने की आवश्यकता है। हमें अपनी योजनाओं को और अधिक समझदारी से लागू करने की जरूरत है और सुनिश्चित करना होगा कि हम बल्लेबाजों को उनकी स्ट्रेंथ पर खेलने के लिए मजबूर न करें।”

टॉम लॉथम और केन विलियमसन की साझेदारी ने दिलाई जीत

307 रनों के स्कोर का पीछा करने मैदान पर उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने शानदार पारी खेलते हुए इस मुकाबले को अपने नाम किया। लेकिन न्यूजीलैंड के दो बल्लेबाजों के बीच हुई बेहतरीन साझेदारी की बदौलत इनको न सिर्फ जीत हासिल हुई। बल्कि एक बड़े अंतर के साथ उन्होंने यह पहला वनडे मुकाबला अपने नाम किया। जहां केन विलियमसन मैदान के एक छोर पर डटे हुए थे तो वहीं टॉम लैथम ने उनका बखूबी साथ निभाया

दोनों ही बल्लेबाजों ने 219 रनों की साझेदारी की जिसमें टॉम ने विस्फोटक अंदाज में 145 रन बनाए तो वही केन विलियमसन ने 94 रनों की शानदार पारी खेलते हुए टीम को जीत के शिखर पर पहुंचाया हालांकि इस मुकाबले में सबसे ज्यादा विकेट उमरान मलिक ने लिए इसके अलावा कोई भी अन्य गेंदबाज कुछ खास अच्छा प्रदर्शन नहीं दे पाया

Read More : NZ vs IND: आखिरी निर्णायक मुकाबले से पहले न्यूज़ीलैंड को लगा तगड़ा झटका, टीम का ये मैच विनर खिलाड़ी हुआ बाहर