IND vs NED: कहीं बारिश न डाल दें इस मैच में खलल, जानिए भारत बनाम नीदरलैंड मैच के दौरान कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

 IND vs NED: T20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया अपने सफर का आगाज कर चुकी है। जहां टीम इंडिया ने पाकिस्तान को पहले ही मैच में 4 विकेट से धुआंधार हार्दिक जीत को हासिल किया है। तो वहीं इस जीत के साथ ही मीडिया के हौसले बुलंद है। हालांकि विराट कोहली की शानदार पारी की बदौलत ही टीम इंडिया जीत के शिखर पर पहुंच पाई है तो वहीं भारतीय टीम को अपना अगला मुकाबला नीदरलैंड के खिलाफ खेलना है।

यह मुकाबला 27 अक्टूबर यानी कि गुरुवार के दिन खेला जाएगा। तो चलिए आज हम आपको इस मैच के दौरान मौसम का मिजाज कैसा रहने वाला है आपको बताते हैं।

Read More : T20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए 6 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवानी होगी टीम इंडिया, इस दिन से शुरू होगा प्रेक्टिस सेशन

एक नजर मैच डिटेल्स पर

जानकारी के लिए आपको बता रहे हैं कि भारत बनाम नीदरलैंड का यह मुकाबला जीतने के क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। जहां यह मुकाबला भारतीय समय के मुताबिक 12:30 बजे से शुरू हो जाएगा। तो वही दोनों टीमों के बीच टॉस का सिक्का करीब 12:00 बजे उछाल आ जाएगा।

एक नजर वेदर रिपोर्ट पर

बात अगर दोनों ही टीमों के अब तक के मुकाबलों की करें दोनों ही टीमों के मुकाबले अभी तक अपनी-अपनी जगह पर काफी हद तक सही है। लेकिन आप वर्ल्ड कप के दौरान किसी भी टीम को कम या ज्यादा ने नहीं आंक सकते। टीम इंडिया जहां जीतने के लिए लगातार पसीना बहा रही है। तो बाकी टीमें भी कम नहीं है। हर टीम मुकाबले में जीत हासिल करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रही है।

हालांकि भारत बनाम नीदरलैंड का यह मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा और सिडनी की मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए बारिश की संभावना बेहद कम नजर आ रही है।

वहां का तापमान 18 डिग्री सेल्सियस के निचले स्तर पर रहने की संभावनाएं हैं। वहीं 10 परसेंट क्लाउड नजर आएगा तो आद्रता 8% के उच्च स्तर पर रहने की उम्मीद जताई जा रही हैं। हालांकि आसमान में कुछ दिनों से लगातार बादल छाए हुए हैं ऐसे में बारिश को लेकर के परेशानी देखी जा सकती है।

एक नजर दोनों ही टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन पर

टीम इंडिया : रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल।

नीदरलैंड टीम : विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओडॉड, कॉलिन एकरमैन, टॉम कूपर, बास डी लीड, स्कॉट एडवर्ड्स, रूलोफ़ वैन डेर मेर्वे/शरीज़ अहमद, लोगान वैन बीकी, टिम प्रिंगल, पॉल वैन मीकेरेन, फ्रेड क्लासेन

Read More : T20 वर्ल्ड कप से पहले मोहम्मद शमी ने बनाई ये खास रील, प्यार न करने की दी हिदायत