IND vs HK: हांगकांग के चहेते बने विराट कोहली, मैच के बाद हांगकांग टीम ने दिया ये शानदार गिफ्ट
IND vs HK: हांगकांग के चहेते बने विराट कोहली, मैच के बाद हांगकांग टीम ने दिया ये शानदार गिफ्ट

हांगकांग के खिलाफ बीते बुधवार को खेले गए मुकाबले के दौरान भारतीय टीम के बल्लेबाज और पूर्व कप्तान रह चुके विराट कोहली का बल्ला एक बार फिर से फॉर्म में दिखाई दिया। पिछले 3 साल से इंटरनेशनल क्रिकेट में लगातार अपने फॉर्म की वजह से परेशान हो रहे। कोहली को हांगकांग के खिलाफ शानदार फॉर्म में देखा गया। इस साल खेले गए मैच में विराट का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन 59 रनों का रहा है।

जो उन्होंने हांगकांग के खिलाफ खेला था। वहीं भारत हांगकांग के मुकाबले के बाद हांगकांग क्रिकेट टीम ने किन कोहली को एक खास तोहफा भी दिया है। तो चलिए आपको बताते हैं कि आखिर उन्होंने विराट को तोहफे में क्या दिया है।

Read More : Asia Cup 2022: बड़ी-बड़ी टीमों को धूल चटाने का काम कर सकती है ये 2 छुपीरुस्तम टीमें, जीत सकती है ट्रॉफी

हांगकांग की टीम से मिला विराट कोहली को खास तोहफा

virat kohli
virat kohli

दरअसल एशिया कप 2022 के चौथे मुकाबले के दौरान भारतीय टीम का मुकाबला हांगकांग के साथ था। जहां टीम इंडिया ने 40 रनों के साथ हांगकांग की टीम को करारी शिकस्त दी। लेकिन प्रोफेशनल क्रिकेट से दूर रहने वाली टीम ने अपने एक तोहफे से सबका दिल जीत लिया। बुधवार को मैच खत्म होने के बाद हांगकांग की पूरी टीम ने कोहली को इज्जत दी जिस पर उन्होंने विराट के लिए संदेश लिखा ।

जर्सी पर लिखे शब्दों ने जीता दिल

virat kohli

उन्होंने धरती पर लिखा विराट एक पीढ़ी को प्रेरित करने के लिए धन्यवाद। हम आपके साथ खड़े हैं आगे कई अविश्वसनीय दिन है ताकत के साथ प्यार के साथ तीन हांगकांग टीम की तरफ से इस बार क लेकर बेहद खुश हैं। उन्होंने अपनी फोटो को शेयर करके टीम को धन्यवाद किया है इसके साथ ही उन्होंने लिखा है धन्यवाद हांगकांग क्रिकेट यह गिफ्ट वाकई में विनम्र और बेहद प्यारा है।

सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली का चला बल्ला

surya or virat
surya or virat

आपको बता दें कि भारत ने हांगकांग को 193 रनों का लक्ष्य दिया था। जिसके जवाब में हांगकांग ने पूरे 20 ओवर को खेल कर महज 152 रन ही बना पाए थे लिहाजा टीम इंडिया ने इस मुकाबले को 40 रनों के साथ अपने नाम किया और अपनी जगह को सुपर 4 में पक्का भी किया भारत की ओर से स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने 59 रन बनाए और सूर्यकुमार यादव ने शानदार पारी खेलते हुए 68 रनों के साथ अपना अर्धशतक पूरा किया।

Read More : हरभजन ने इस खिलाड़ी को बताया टीम इंडिया का अगला कप्तान, बताया- भारत को मिल चुका है दूसरा धोनी