IND VS BAN : कहीं बारिश न बिगाड़ दें मुकाबलें का मजा, जानिए मौसम का मिजाज और पिच का हाल
IND VS BAN : कहीं बारिश न बिगाड़ दें मुकाबलें का मजा, जानिए मौसम का मिजाज और पिच का हाल

IND VS BAN : भारत और बांग्लादेश के बीच वनडे सीरीज का आगाज होने में महज कुछ घंटों का समय शेष बचा है । इस सीरीज को जीतने के लिए दोनों ही टीमों के खिलाड़ी पूरी कोशिश करते हुए नजर आएंगे। लेकिन जहां इस मैच के शुरू होने से पहले टीम इंडिया कि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के चोटिल होने की वजह से टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ गई है तो वहीं बांग्लादेश के कप्तान और तेज गेंदबाज भी सीरीज का हिस्सा नहीं है।

जिसकी वजह से दोनों ही टीमों के ऊपर काफी ज्यादा प्रेशर भी देखने को मिलेगा। लेकिन क्या मौसम इन दोनों टीमों के खेल को बिगाड़ने का काम करेगा। चलिए आपको बताते हैं मौसम और पिच से जुड़ी हर जरूर अपडेट।

Read More : भारत के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले बांग्लादेश के ऊपर टूटा दुखों का पहाड़, तेज गेंदबाज के बाद ये खिलाड़ी भी हुआ चोटिल

एक नजर मौसम अपडेट पर

भारत और बांग्लादेश के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 4 दिसंबर यानी कि रविवार के दिन खेला जाएगा यह मुकाबला ढाका के शेरे बांग्ला स्टेडियम में होगा। हालांकि मौसम की बात करें तो मौसम एकदम साफ रहने वाला है। मौसम विभाग के मुताबिक मैच के दौरान ढाका में बारिश होने की संभावना बिल्कुल भी नहीं है वहीं इस दिन वहां का तापमान 29 डिग्री के आसपास रहेगा।

एक नजर पिच रिपोर्ट पर

वही अगर बात पिच की करें तो ये पिच ऐतिहासिक रूप से स्पिन के लिए अनुकूल है। भारतीय उपमहाद्वीप की अन्य पिचों की तरह, यह धीमी होने के लिए जानी जाती है। इस ट्रैक पर शॉर्ट लगाना काफी मुश्किल होता है। यह बल्लेबाजों के लिए सभी सतहों पर काफी कठिनाई है। हालांकि पहली पारी का औसत 241 रहता है।

टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन पर

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज।

बांग्लादेश: लिटन दास (कप्तान), नजमुल हुसैन शान्तो, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमुदुल्लाह, अफीफ हुसैन, मेहदी हसन मिराज, तस्किन अहमद, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान, एबादोत हुसैन।

Read More :