IPL 2023: आईपीएल मिनी ऑक्शन के दौरान बांग्लादेश के इन तीन खिलाड़ियों पर लगेगी महंगी बोली
IPL 2023: आईपीएल मिनी ऑक्शन के दौरान बांग्लादेश के इन 3 खिलाड़ियों पर लगेगी महंगी बोली

IPL 2023 :भारतीय क्रिकेट टीम और बांग्लादेश के बीच हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज में बांग्लादेश 2-1 से जीतकर सभी को आश्चर्यचकित कर दिया है। सीरीज के दौरान बांग्लादेश की टीम का प्रदर्शन काफी बेहतर रहा है। पिछले साल आईपीएल ऑक्शन के दौरान बांग्लादेश के खिलाड़ियों पर विशेष ध्यान नहीं दिया गया था, लेकिन इस बार 23 दिसंबर को होने वाले मिनी ऑक्शन के दौरान सभी आईपीएल फ्रेंचाइजियों की नजरें इन तीन खिलाड़ियों पर अवश्य टिकी होंगी। मिनी ऑक्शन के दौरान इन तीन खिलाड़ियों की महंगी बोली लगने की भी उम्मीद जताई जा रही है।

मेहंदी हसन सिराज

भारत के खिलाफ हुई तीन मैचों की वनडे सीरीज में बांग्लादेश के ऑलराउंडर खिलाड़ी मेहंदी हसन सिराज अपने बेहतरीन प्रदर्शन के चलते अत्यधिक प्रभावित कर सके। इस सीरीज के दौरान शुरुआती दो मैचों में यह खिलाड़ी 138 रन बनाने में कामयाब रहा। वहीं मेहंदी हसन सिराज तीन मैचों में मात्र 3 रन बनाकर ही आउट हो गए, इसके साथ साथ यह खिलाड़ी 4 विकेट भी लेने में कामयाब रहा।

शाकिब अल हसन

शाकिब अल हसन भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के दौरान सिर्फ 9 विकेट हासिल कर सके हैं। आईपीएल से ठीक पहले अब इस खिलाड़ी की शानदार इनिंग का तोहफा मिनी ऑक्शन में मिल सकता है।

शाकिब अल हसन को अपनी टीम में जोड़ने का आईपीएल की सभी फ्रेंचाइजियों द्वारा प्रयास किया जाता है। लेकिन अब देखना यह होगा, कि आखिर कौन सी टीम इस खिलाड़ी को अपने साथ जोड़ने में कामयाब साबित होती है।

इबादत हुसैन

भारतीय टीम के खिलाफ बांग्लादेश के खिलाड़ी तस्कीन अहमद के रिप्लेस पर इबादत हुसैन को टीम में शामिल किया गया था। अपने बेहतरीन प्रदर्शन के चलते वह टीम के लिए काफी फायदेमंद साबित हुए्। टीम इंडिया के खिलाफ यह खिलाड़ी मात्र 5 विकेट ले सका, जिसके बाद इबादत हुसैन पर आईपीएल के मिनी ऑक्शन के दौरान भी ऊंची बोली लगाई जा सकती है।

इस गेंदबाज को अपनी टीम में शामिल करके आईपीएल की कई फ्रेंचाइजी अपनी टीम को मजबूत करने की कोशिशों में लगातार लगी हुई है। वहीं गेंदबाजों की भी अच्छी कीमत लगाई जा सकती है।

Read Also:-भारत के लिए नहीं अब इस देश से खेलेंगे संजू सैमसन, इस टीम में दिया खिलाड़ी को ये खास ऑफर