भारत-बांग्लादेश के बीच पहले टेस्ट मैच से पहले हुआ ये बड़ा बदलाव, दिग्गज खिलाड़ी के चोटिल होने पर मिली युवा प्लेयर को जगह
भारत-बांग्लादेश के बीच पहले टेस्ट मैच से पहले हुआ ये बड़ा बदलाव, दिग्गज खिलाड़ी के चोटिल होने पर मिली युवा प्लेयर को जगह

इस समय भारतीय टीम बांग्लादेश के दौरे पर है। जहां पर तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला जहां शेष है तो वहीं इसके बाद भारतीय टीम को 14 दिसंबर से बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी हैं। इस सीरीज का पहला मुकाबला चटगांव में 14 से 18 दिसंबर तक खेला जाएगा। वहीं सीरीज मैं कुछ बदलाव किए गए हैं। दिग्गज खिलाड़ियों के साथ-साथ युवा खिलाड़ियों को भी जगह दी गई है। लेकिन इन सबके बीच एक नाम है ऐसा शामिल हुआ है जिसमें सभी को हैरान कर दिया है।

Read More : इन 3 खिलाड़ियों के साथ की गई बीसीसीआई द्वारा नाइंसाफी, भारतीय टीम में नहीं मिले ज्यादा मौके

इस खिलाड़ी को मिला पहली बार मौका

दरअसल टीम में जिस खिलाड़ी को मौका मिला है वह कोई और नहीं बल्कि युवा खिलाड़ी जाकिर हसन हैं। जिनको टीम में शामिल किया गया है दरअसल इस समय खिलाड़ी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। और उन्हें हाल ही में भारत और बांग्लादेश ए के पहले टेस्ट में मैन ऑफ द मैच के खिताब से भी सम्मानित किया गया था। यह बड़ा फैसला अनुभवी खिलाड़ी तमीम इकबाल के ग्रोइंग इंजरी से नहीं उबर पाने की वजह से लिया गया है।

बुरी खबर के साथ मिली अच्छी खबर

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के सेलेक्टर्स ने क्रिकबज के साथ बातचीत करते हुए बताया है कि

‘‘हमारे फिजियो ने कहा है कि वह (तमीम) पहला टेस्ट नहीं खेल पाएंगे। लेकिन हम दूसरे टेस्ट के लिए उनकी मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं। इसलिए हमने शुरूआती टेस्ट के लिए ही टीम की घोषणा की है।’’

वहीं तेज गेंदबाज तस्किन अहमद जो फिटनेस की समस्या की वजह से भारत के खिलाफ वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं थे। लेकिन अब उन्हें टेस्ट सीरीज में शामिल किया गया है। बांग्लादेश ने पहले दो मैचों को जीतकर वनडे सीरीज जीत ली है। जिसके बाद दो मैचों की टेस्ट सीरीज विश्व चैंपियन का हिस्सा है। सीरीज का पहला मुकाबला 14 दिसंबर के दिन खेला जाएगा तो दूसरा मुकाबला 22 दिसंबर से शुरू होगा।

पहले टेस्ट के लिए बांग्लादेश की टीम

महमूदुल हसन जॉय, नजमुल हसन शंटो, मोमिनुल हक, यासिर अली चौधरी, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन (कप्तान), लिटन दास, नुरूल हसन, मेहदी हसन मिराज, ताइजुल इस्लाम, तास्किन अहमद, सैयद खालिद अहमद, इबादत हुसैन, शोरीफुल इस्लाम, जाकिर हसन, रेजाऊर रहमान राजा और अनामुल हक बिजॉय।

Read More : नीदरलैंड के खिलाफ भारतीय टीम में होंगे कई बड़े बदलाव, इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतर सकता है भारत