IND VS BAN: "प्लेयर ऑफ़ द सीरीज" का ख़िताब पाने के बाद मेहदी हसन मिराज ने इस टूर्नामेंट को बताया अपना अगला लक्ष्य
IND VS BAN: "प्लेयर ऑफ़ द सीरीज" का ख़िताब पाने के बाद मेहदी हसन मिराज ने इस टूर्नामेंट को बताया अपना अगला लक्ष्य

बांग्लादेश ने मीरपुर वनडे में टीम इंडिया को तीन मैचों की सीरीज में पहला मुकाबला हराकर 1-0 से अपनी बढ़त बनाई है। बांग्लादेश की जीत के हीरो रहे मेहंदी हसन ने 39 गेंदों पर 38 रनों की नाबाद पारी खेली। इतना ही नहीं इस खिलाड़ी के बीच और मुस्तफिजुर रहमान के बीच आखिरी विकेट के लिए 51 रनों की शानदार पारी हुई । टीम के लिए शानदार पारी खेलने के बाद इस खिलाड़ी को प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड से भी नवाजा गया । वही इस ख़िताब को पाने के बाद मेहंदी हसन काफी खुश दिखाई दिए और उन्होंने मैच प्रेजेंटेशन के दौरान बयान भी दिया।

Read More : टीम इंडिया को मिला दूसरा विराट कोहली, घरेलू लीग में जमकर बरसा इस खिलाड़ी का बल्ला

मैच प्रेजेंटेशन के दौरान कही ये बात

“इस जीत के बाद काफी खुश हूं. जब बैटिंग कर रहा था, तब मेरा अपना प्लान था. मैं बस एक हिस्से को टार्गेट कर रहा था, क्योंकि मैं जानता था कि अगर प्लान कामयाब रहा तो तकरीबन 20 बॉल पर मैच जीता जा सकता है. वहीं, इस खिलाड़ी ने अपनी बॉलिंग पर कहा कि मैंने अपनी बॉल को विकेट पर रखने की कोशिश की. साथ ही उन्होंने कहा कि यह मेरे करियर का सबसे यादगार लम्हा है, जो मुझे हमेशा याद रहेगा। “

भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने किया निराशाजनक प्रदर्शन

वही बात अगर इस मुकाबले की करें तो बांग्लादेश टीम के कप्तान लिटन दास ने जहां टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया तो वही बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी भारतीय टीम की शुरुआत काफी खराब थी। टीम के ओपनर धवन महज 7 रन बनाकर पैवेलियन चले गए तो वही केएल राहुल ने सबसे ज्यादा 73 रन बनाए। जबकि कप्तान रोहित शर्मा भी 27 रन बनाकर आउट हो गए।

वहीं बांग्लादेश के लिए शाकिब अल हसन ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए इसके अलावा इबादत हुसैन ने चार खिलाड़ियों का विकेट झटका भारतीय टीम के 186 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी बांग्लादेश की टीम ने 46 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर इस स्कोर को अपने नाम कर शानदार जीत हासिल की।

Read More : विजय हजारे ट्रॉफी में खिलाड़ी ने ठोका तूफानी शतक, खटखटाया टीम इंडिया का दरवाजा