बेटे के ड्रीम डेब्यू पर कुलदीप के पिता का बड़ा बयान, न घर में टीवी है न मोबाइल कैसे.....
बेटे के ड्रीम डेब्यू पर कुलदीप के पिता का बड़ा बयान, न घर में टीवी है न मोबाइल कैसे.....

भारत और बांग्लादेश के बीच शुरू हुए 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला बांग्लादेश के शेरे बांग्ला स्टेडियम में खेला गया था। जहां पर टीम इंडिया में एक खिलाड़ी को डेब्यू करने का मौका भी मिला था। भारत की तरफ से अंतरराष्ट्रीय वनडे में डेब्यू करने वाले कुलदीप सेन ने पहले ही मुकाबले में 33 रनों के नुकसान पर 2 विकेट हासिल किए। इस खिलाड़ी के अच्छे प्रदर्शन को देखकर हर कोई उनकी वाहवाही कर रहा है तो वहीं दूसरी तरफ कुलदीप के पिता थोड़े से दुखी दिखाई दिए।

Read More : IND vs BAN: ‘लौट आओ स्टुअर्ट बिन्नी’, भारत की करारी हार के बाद फैंस को याद आया ये खिलाड़ी 6/4 लेकर मैच पलट देता था

गरीब परिवार से ताल्लुक रखते हैं कुलदीप

दरअसल टीम में वनडे में डेब्यू करने वाला यह खिलाड़ी मध्य प्रदेश के रीवा शहर के रहने वाले हैं। कुलदीप एक मिडिल क्लास फैमिली से ताल्लुक रखते हैं। उनके पिता एक सैलून चलाते हैं। जिनकी कमाई सिर्फ उतने ही होती है। जिसमें उनका घर तरीके से चल पाता है कुलदीप सेन ने काफी कम उम्र में ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था। उनका सपना था कि वह 1 दिन टीम इंडिया के लिए अपने खेल का प्रदर्शन दिखाएंगे।

लाइव मुकाबला नहीं देख पाए पिता

कुलदीप सैनी आईपीएल के बाद रणजी में एक बार फिर से दमदार प्रदर्शन किया तो वही हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी में भी इस खिलाड़ी ने 6 मैचों में 18 विकेट चटकाए थे। इसी प्रदर्शन की वजह से उन्हें टीम इंडिया की टिकट मिली और उन्होंने पहले वनडे में भी बेहतरीन प्रदर्शन करके दिखाया हालांकि उनके पिता को इस बात का दुख है कि वह अपने बेटे का डेब्यू मैच लाइव नहीं देख पाए।

क्योंकि उनके पास ना तो मोबाइल है और ना ही टीवी कुलदीप के पिता ने बातचीत में बताया कि उन्हें इलेक्ट्रिक और प्रिंट मीडिया के द्वारा पता चला कि उन्हें टीम इंडिया के वनडे टीम में डेब्यू करने का मौका मिला है।

खिलाड़ी का क्रिकेट करियर

बात अगर कुलदीप सेन के क्रिकेट करियर की करें तो साल 2018 में एमपी के लिए रणजी ट्रॉफी में शानदार शुरुआत करने वाले खिलाड़ी ने 8 मैचों में 25 विकेट लिए थे। जिसके बाद आईपीएल में भी नहीं खेलने का मौका मिला और उन्हें घरेलू क्रिकेट में 4 साल हो गए हैं। साल 2022 में कुलदीप सिंह को राजस्थान रॉयल्स ने जहां 20 लाख की मोटी रकम देकर खरीदा था। तो वहीं उन्होंने राजस्थान के लिए सात मैचों में 8 विकेट देकर अपने खेल से सबको प्रभावित किया था।

Read More : World Cup 2023 से पहले मोहम्मद कैफ ने गिनाई भारतीय टीम की कमियां, इस खिलाड़ी को बताया सोना