IND VS BAN: “मैंने उन्हें चुन-चुन कर मारा”, निर्णायक मुकाबलें में ‘मैन ऑफ द मैच’ बने ईशान किशन ने दिया बड़ा बयान
IND VS BAN: “मैंने उन्हें चुन-चुन कर मारा”, निर्णायक मुकाबलें में ‘मैन ऑफ द मैच’ बने ईशान किशन ने दिया बड़ा बयान

तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला भारत बनाम बांग्लादेश के बीच खेला जा चुका है। आपको बता दें दोनों ही टीमों के बीच यह मुकाबला चटगांव के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में हुआ था। जिसमें भारत ने 227 रनों के बड़े अंतराल के साथ जीत को अपने नाम किया है। शुरुआती दोनों मुकाबले जीतने के बाद बांग्लादेश ने यह सीरीज अपने नाम की है तो वहीं इस सीरीज के आखिरी मुकाबले में ईशान किशन ने दोहरा शतक जड़ते हुए टीम को जिताने में एक अहम भूमिका निभाई है। जिसके लिए इस खिलाड़ी को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से भी नवाजा गया है। इसी के साथ ईशान किशन ने बड़ा बयान भी दिया है।

Read More : जब ईशान किशन ने फैन की रिक्वेस्ट को किया पूरा, तब देखने लायक था शार्दुल ठाकुर का रिएक्शन, देखें वीडियो

ईशान किशन ने दिया बड़ा बयान

निर्णायक मुकाबले में धमाकेदार पारी खेलने वाले ईशान किशन ने 131 गेंदों का सामना करते हुए 24 चौके और 10 गगनचुंबी छक्कों के साथ 210 रन बनाए इस दौरान इस खिलाड़ी का स्ट्राइक रेट भी 107.1 तथा इस धमाकेदार पारी को खेलने के बाद ईशान किशन को प्लेयर ऑफ द टू द मैच के खिताब से भी नवाजा गया जिसके बाद उन्होंने बयान देते हुए कहा कि

“मुझे लगता है कि यह बल्लेबाजी के लिए एक आदर्श विकेट था. मेरे लिए भी बिल्कुल सही स्थिति थी. मैं गेंद को ठीक से देखकर फ्लो के साथ खेलने की कोशिश कर रहा था. मुझे लगता है कि जब आपकी टीम में इतने सीनियर खिलाड़ी हैं. हम बातचीत करते रहे हैं. यहां आप कोशिश करते हैं कि कम पाकर बहुत कुछ पा लें.”

गेंदबाज को चुन-चुन कर मार रहा था

इसी के साथ उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाया और कहा कि-

“सपोर्ट स्टाफ से मुझे काफी मदद मिली. मैं सिर्फ और गेंदबाज को चुन-चुन कर मार रहा था, चीजें मेरे हित में गई. विकेट को देखने के बाद मुझे पता था कि यह अच्छा खेलेगा. मैं खराब गेंदों को मारने की कोशिश कर रहा था. टीम में फिटनेस को लेकर काफी बातचीत चल रही है.”

निर्णायक मुकाबले में बांग्लादेश ने टेके घुटने

लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी बांग्लादेश की शुरुआत काफी ज्यादा खराब थी। जहां दो मुकाबले में बांग्लादेश की टीमों ने भारतीय टीम को करारी हार दी तो वहीं तीसरे और निर्णायक मुकाबले में बांग्लादेश की टीम भारतीय गेंदबाजों के आगे घुटने टेकते हुई नजर आई। टीम के लिए अनामुल हक ने जहां 8 रन तो वही टीम के कप्तान लिटन दास ने 29 रनों की पारी खेली। शाकिब अल हसन ने 47 रन तो वही मुश्फिकुर ने 7 रन अली ने 20 रन अफीफ हुसैन ने 8 रन तो वहीं मेहंदी हसन मिराज 3 रन तो वही तक्सीम अहमद 17 रन बनाए।

Read More : IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत ने जीता दूसरा वनडे मुकाबला, ईशान किशन और श्रेयस अय्यर ने रचा इतिहास