BAN vs IND: ईशान-विराट ने तूफ़ानी बल्लेबाजी की आंधी में उड़ी बांग्लादेश की टीम, 227 रनों से जीतकर भारतीय टीम ने बचाई लाज
BAN vs IND: ईशान-विराट ने तूफ़ानी बल्लेबाजी की आंधी में उड़ी बांग्लादेश की टीम, 227 रनों से जीतकर भारतीय टीम ने बचाई लाज

भारत और बांग्लादेश के बीच वनडे सीरीज का तीसरा निर्णायक मुकाबला चटगांव में खेला जा चुका है। जहां पर टॉस जीतकर बांग्लादेश की टीम ने पहले भारतीय टीम को बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया। इसके बाद सीरीज हार चुकी भारतीय टीम ने अपना सम्मान बचाने के लिए बांग्लादेश के खिलाफ 410 रनों का स्कोर तय किया। लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की टीम इस बड़े स्कोर के सामने टिक नहीं पाई और आखरी निर्णायक मुकाबले में बुरी तरीके से हार गई।

Read More : भारत-बांग्लादेश के बीच पहले टेस्ट मैच से पहले हुआ ये बड़ा बदलाव, दिग्गज खिलाड़ी के चोटिल होने पर मिली युवा प्लेयर को जगह

निर्णायक मुकाबले में भारत ने दिखाया अपना दम

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बिल्कुल भी अच्छी नहीं थी। शिखर धवन जहां 3 रन बनाकर पवेलियन लौट चुके थे तो वही मैदान पर उनका साथ दे रहे ईशान किशन ने विराट कोहली के साथ शानदार बल्लेबाजी दिखाते हुए बांग्लादेशी गेंदबाजों को जमकर परेशान किया। उन्होंने अपने बल्लेबाजी का ताबड़तोड़ प्रदर्शन दिखाते हुए 131 गेंदों पर 24 चौके और 10 छक्कों की मदद से 210 रन बना दिए। वहीं विराट ने 91 गेंदों पर 11 चौके और दो छक्कों की मदद से 113 रनों की शानदार पारी खेली।

हालांकि इन दोनों बल्लेबाजों के आउट होने के बाद कोई भी खिलाड़ी कुछ खास प्रदर्शन नहीं दिखा पाया। जहां अय्यर 3 रनों पर अपना विकेट गंवा बैठे तो वही केएल राहुल एक बार फिर से फ्लॉप साबित हुए उन्होंने महज 8 रन बनाकर अपना विकेट गंवा दिया। वॉशिंगटन सुंदर ने 37 रन तो वहीं अक्षर पटेल ने 20 रन शार्दुल ठाकुर ने 3 रन कुलदीप यादव ने 3 रनों की पारी खेली।

विराट कोहली और ईशान किशन की पार्टनरशिप ने रचा इतिहास

मैच में ईशान किशन के अलावा विराट कोहली ने आज अपने करियर का 72 वां भी 91 गेंदों पर 113 रनों की पारी खेली तो वहीं दोनों ने ही शानदार पार्टनरशिप करके इतिहास रच दिया मैच में ईशान और कोहली ने दूसरे विकेट के लिए 290 रन बना डाले। जो अपने आप में ही एक बड़ा रिकॉर्ड है और वनडे क्रिकेट में दूसरे विकेट के लिए यह चौथी सबसे बड़ी पार्टनरशिप रही है। बता दे ईशान किशन ने 131 गेंदों पर 210 रनों की पारी खेली। जिसमें खिलाड़ी के नाम पर 24 चौके और 10 छक्के भी शामिल है।

निर्णायक मुकाबले में बांग्लादेश ने टेके घुटने

लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी बांग्लादेश की शुरुआत काफी ज्यादा खराब थी। जहां दो मुकाबले में बांग्लादेश की टीमों ने भारतीय टीम को करारी हार दी तो वहीं तीसरे और निर्णायक मुकाबले में बांग्लादेश की टीम भारतीय गेंदबाजों के आगे घुटने टेकते हुई नजर आई। टीम के लिए अनामुल हक ने जहां 8 रन तो वही टीम के कप्तान लिटन दास ने 29 रनों की पारी खेली। शाकिब अल हसन ने 47 रन तो वही मुश्फिकुर ने 7 रन अली ने 20 रन अफीफ हुसैन ने 8 रन तो वहीं मेहंदी हसन मिराज 3 रन तो वही तक्सीम अहमद 17 रन बनाए।

Read More : भारत-बांग्लादेश के बीच पहले टेस्ट मैच से पहले हुआ ये बड़ा बदलाव, दिग्गज खिलाड़ी के चोटिल होने पर मिली युवा प्लेयर को जगह