IND VS BAN : "ये काफी चुनौतीपूर्ण भरा सीरीज था" मेन ऑफ़ द सीरीज बने चेतेश्वर पुजारा ने दिया बड़ा बयान
IND VS BAN : "ये काफी चुनौतीपूर्ण भरा सीरीज था" मेन ऑफ़ द सीरीज बने चेतेश्वर पुजारा ने दिया बड़ा बयान

IND VS BAN : भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे दो मैचों की टेस्ट सीरीज अब समाप्त हो चुकी है। पहले टेस्ट में जहां भारत ने बांग्लादेश को 188 रनों के साथ हराया था तो वहीं दूसरे टेस्ट मुकाबला मीरपुर में खेला गया और दूसरे टेस्ट में भारत ने बांग्लादेश को 3 विकेट से करारी शिकस्त दी है।

हालांकि जीत तक पहुंचने के लिए भारत को थोड़ी कड़ी मेहनत करनी पड़ी है और कई बल्लेबाज भी फैंस की उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे हैं। इस मुकाबले के बाद मैन ऑफ द सीरीज बने चेतेश्वर पुजारा ने भी मैच प्रेजेंटेशन के दौरान बड़ा बयान दर्ज कराया है।

Read More : IND vs BAN: अय्यर-अश्विन बने टीम इंडिया के संकट मोचक , भारत ने बांग्लादेश का टेस्ट सीरीज में 2-0 से हासिल की शानदार जीत

चेतेश्वर पुजारा को मिला मैन ऑफ द सीरीज का खिताब

दूसरा टेस्ट जीतने के बाद मैन ऑफ द मैच चुने जाने के बाद पोस्ट इंटरव्यू में चेतेश्वर पुजारा ने अपनी बात को रखा और उन्होंने बयान देते हुए कहा कि

ये काफी चुनौतीपूर्ण भरा सीरीज था। मैं अपने गेम पर काफी काम कर रहा हूं। मैंने काफी फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेले है और इसके बाद मैंने अपने गेम पर काफी मेहनत किया है। कई बार, टेस्ट मैचों के बीच में गैप आपके लिए काफी मददगार साबित होती है और आपको तैयार होने का मौका देती है। “

इसके लिए मानसिक रूप से तैयार होना पड़ता है

इतना ही नहीं पुजारा ने अपनी बात को आगे बढ़ाया और कहा कि

” फर्स्ट क्लास क्रिकेट इम्प्रूव करने के लिए काफी महत्वपूर्ण होती हैं। इसके लिए आपको मानसिक रूप से तैयार होना पड़ता है और जब आप मानसिक रूप से तैयार रहते है और आपकी तैयारी अच्छी होती है, तो आप अच्छा प्रदर्शन करते है। डब्ल्यूटीसी में प्रत्येक मैच महत्वपूर्ण है और आपको अपने खेल में हमेशा शीर्ष पर रहना होता है।”

अश्विन और अय्यर ने खेली भारत के लिए मैच विनिंग पारी

भारत के शुरुआती विकेट जल्दी जल्दी गिरने की वजह से ऐसा लग रहा था कि भारत यह मुकाबला हार सकता है। लेकिन मैदान पर डटे श्रेयस अय्यर और अश्विन ने मैच का पूरा रुख ही बदल डाला और दोनों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का प्रदर्शन देते हुए शानदार साझेदारी की और भारत को जीत दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई। अश्विन ने जहां 62 गेंदों पर 82 रन बनाए तो वही श्रेयस अय्यर ने 46 गेंदों पर 29 रनों का योगदान दिया।

Read More : IND vs BAN: बांग्लादेश दौरे के बीच भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका, चोट के चलते दूसरे टेस्ट से भी बाहर हुए ये मैच विनर खिलाड़ी