IND vs BAN: सांस रोक देने मुकाबलें में चोटिल रोहित शर्मा ने रखी टीम इंडिया की लाज, 5 रन से बांग्लादेश को नसीब हुई जीत
IND vs BAN : सांस रोक देने मुकाबलें में चोटिल रोहित शर्मा ने रखी टीम इंडिया की लाज, 5 रन से बांग्लादेश को नसीब हुई जीत

भारत और बांग्लादेश के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला ढाका में खेला जा चुका है। जहां पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने निर्धारित 50 ओवर खेलते हुए 273 रनों का लक्ष्य टीम के सामने रखा। वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए मैदान में उतरी टीम इंडिया के लिए आज का दिन काफी मुश्किलों भरा था । जहां टीम इंडिया के एक नहीं बल्कि 3 खिलाड़ी चोटिल हुए तो वही भारतीय टीम लड़खड़ाते से नजर आई और लक्ष्य का पीछा करने में नाकामयाब साबित हुई। जिसकी वजह से बांग्लादेश ने सीरीज पर अपना कब्जा जमाया है। और अपनी बढ़त को 2-0 से आगे किया है।

Read More : भारत के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले बांग्लादेश के ऊपर टूटा दुखों का पहाड़, तेज गेंदबाज के बाद ये खिलाड़ी भी हुआ चोटिल

मेहंदी हसन और महमुदुल्लाह ने खेली शानदार पारी

टॉस जीतकर मैदान में उतरी बांग्लादेश टीम की शुरुआत बिल्कुल भी अच्छी नहीं थी। जहां अनामुल हक सिर्फ 11 रन बनाकर सिराज को अपना विकेट गंवा बैठे तो वही कप्तान लिटन दास भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए और 7 रन बनाकर वह भी अपना विकेट गंवा बैठे। नजमुल हसन शांतो ने टीम के लिए 21 रनों की पारी खेली। जहां बांग्लादेश की शुरुआत में काफी विकेट गिरे तो वही शाकिब अल हसन ने 8 रन मुशफिकुर रहीम ने 12 रन और अफीफ हॉसैन 0 पर अपना विकेट गंवा बैठे।

19 ओवर में बांग्लादेश के 6 विकेट गिर चुके थे जहां भारतीय गेंदबाज शानदार लय में नजर आए तो वही बांग्लादेश के मेहंदी हसन और महमुदुल्लाहने बाद में मैदान पर आकर बांग्लादेश की पटरी को लाने का काम किया और शानदार साझेदारी निभाते हुए 148 रनों की बेहतरीन पारी खेली। जहां मेहंदी हसन ने अकेले शतकीय पारी खेली तो वही महमुदुल्लाह ने 77 रन बनाए।

दोनों ने अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी के दम पर मैच का रुख बदल दिया और बांग्लादेश को एक बड़ा देने में अहम भूमिका निभाई। वही अगर बात गेंदबाजी की करें तो भारत के लिए वॉशिंगटन सुंदर ने एक के बाद एक तीन विकेट लिए तो वही मोहम्मद सिराज और इमरान मलिक को दो-दो विकेट हासिल हुए।

चोटिल होकर भी मैदान पर पहुंचे रोहित ने जीता दिल

सीरीज का पहला वनडे 1 विकेट से हारने के बाद जहां भारतीय टीम को सीरीज में बने रहने के लिए हर हाल में यह दूसरा मुकाबला जीतना था। तो वहीं रोहित शर्मा की चोट की वजह से पूरी टीम इंडिया लड़खड़ाते हुई नज़र आई। रोहित की जगह आज मैदान पर विराट कोहली को ओपनिंग की जिम्मेदारी दी गई। आखिरी में चोटिल होने बाद भी रोहित शर्मा मैदान पर उतरे और टीम के लिए शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। उनकी इस बेहतरीन पारी को देख सोशल मीडिया पर भी रोहित की खूब तारीफ हो रही हैं।

खराब प्रदर्शन ने डुबोई टीम इंडिया की लुटिया

272 रनों के लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी भारतीय टीम की शुरुआत काफी खराब थी। जहां विराट कोहली रोहित शर्मा की जगह ओपनिंग करते हुए नजर आए तो उनका बल्ला भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाया उन्होंने महज 6 गेंदों का सामना करते हुए 5 रनों की पारी खेली और अपना विकेट गंवा दीया वही दूसरी तरफ धवन का बल्ला आज भी नहीं चला और वह 10 गेंदों में 8 रन बनाकर आउट हो गए। श्रेयस अय्यर और वॉशिंगटन सुंदर क्रीज पर आए वैसे तो सुंदर आमतौर पर 6 वे सातवें नंबर पर खेलते हैं।

लेकिन कप्तान की भूमिका निभा रहे हैं राहुल ने बदलाव करते हुए उन्हें चौथे नंबर पर भेज दिया। वॉशिंगटन सुंदर 19 गेंदों में 11 रन का फायदा टीम इंडिया को दे पाए तो वही श्रेयस अक्षर पटेल ने टीम के लिए शानदार साझेदारी की और टीम को पटरी पर लाने का काम किया। अय्यर ने टीम के लिए संकटमोचक बन 82 रन बनाए तो

वही अक्षर पटेल 56 गेंदों पर 56 रन बनाने में कामयाब रहे। इसके बाद मैदान पर उतरे शार्दुल ठाकुर बुरी तरीके से फ्लॉप रहे 23 गेंदों में 7 रन बनाकर यह भी अपना विकेट गंवा बैठे चोटिल हुए दीपक शर्मा ने बल्लेबाजी करते हुए महज 11 रन बनाए तो वही चोटिल होकर मैदान पर उतरे रोहित शर्मा ने बेहतरीन प्रदर्शन देते हुए अर्धशतकीय पारी खेली .

Read More : विजय हजारे ट्रॉफी में खिलाड़ी ने ठोका तूफानी शतक, खटखटाया टीम इंडिया का दरवाजा