ऑस्ट्रेलिया को करारी शिकस्त देने के बाद भारत को हुआ फायदा, WTC फाइनल खेलने के लिए महज इतने मैचों में जीत जरुरी
ऑस्ट्रेलिया को करारी शिकस्त देने के बाद भारत को हुआ फायदा, WTC फाइनल खेलने के लिए महज इतने मैचों में जीत जरुरी

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज चल रही है जिसका पहला मुकाबला रोहित शर्मा की कप्तानी से सजी टीम इंडिया ने अपने नाम किया है। बता दें कि नागपुर के विदर्भ क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने 132 रनों से जीत को अपने नाम किया है तो वहीं इस मुकाबले को जीतने के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत की स्थिति और ज्यादा मजबूत हो गई है।

Read More : IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया को हराकर भारत ने WTC फाइनल में अपनी जगह को किया और मजबूत, ये 3 टीमों को रेस से दिखाया बाहर का रास्ता

इन खिलाड़ियों ने किया कमाल का प्रदर्शन

पहले मुकाबले में टीम इंडिया की जीत के हीरो रहे गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन दिखाया। रविचंद्रन अश्विन ने इस मुकाबले में जहां 8 विकेट तो कहीं जडेजा ने 7 विकेट लेने का काम किया दोनों ही खिलाड़ियों ने शानदार वापसी की और टीम को जीत के शिखर पर पहुंचाया। हालांकि मुकाबले में जीतने के बाद भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वाइंट्स टेबल में काफी फायदा हुआ है।

भारत को पॉइंट टेबल में हुआ फायदा

इस मुकाबले को जीतने के बाद भारतीय टीम की पॉइंट 58.92 से 61.67 पर पहुंच चुके हैं। जिसके बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और फाइनल बढ़ने के लिए अब भारत तेजी से अपने कदम को आगे बढ़ा रहा है। इस तालिका में भारतीय टीम दूसरे स्थान पर काबिज है तो वही आपको बता दें कि फाइनल में पहुंचने के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को हर हाल में 3-0 के साथ जीत को अपने नाम करना होगा। अगर भारत के हाथों से यह चीज निकल जाती है तो फिर उसे अन्य टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना होगा।

एक नजर प्वाइंट्स टेबल पर

एक तरफ टीम इंडिया को जीत के बाद जो फायदा हुआ है तो वहीं दूसरी और ऑस्ट्रेलिया भले ही पहले पायदान पर जीत का प्रतिशत के साथ 75.55 अंक घटकर भले ही 70.86 हो गए हैं। लेकिन अंकतालिका में तीसरे नंबर पर श्रीलंका और चौथे नंबर वन साउथ अफ्रीका की टीम मौजूद हैं। आपको बता दें कि जून में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। जो टीम तालिका में शुरुआती 2 स्थान पर रहेगी उनके बीच में मुकाबला होगा।

Read More : IND vs AUS, 1ST TEST, STAT: आज महामुकाबले में लगी रिकार्ड्स की झड़ी, रविचंद्रन अश्विन और रोहित शर्मा ने लगाई लाइन