करारी शिकस्त के बाद टीम इंडिया का टूटा WTC के फाइनल खेलने का सपना, ये दो टीमें आखिरी मुकाबला खेलती हुई आएंगी नजर
करारी शिकस्त के बाद टीम इंडिया का टूटा WTC के फाइनल खेलने का सपना, ये दो टीमें आखिरी मुकाबला खेलती हुई आएंगी नजर

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर में चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। जिसका तीसरा मुकाबला संपन्न हो चुका है टीम इंडिया को शुरुआती दोनों टेस्ट जीतने के बाद तीसरे मुकाबले में निराशा हाथ लगी है। क्योंकि भारत ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए महज 76 रन ही बना पाया जिससे मेहमान टीम ने आसानी से हासिल कर लिया और पहले सेशन में बड़ी जीत के साथ हासिल किया।

वहीं ऑस्ट्रेलिया टेस्ट जीतकर भारत के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में पहुंचने के लिए काफी अडचने पैदा कर दी हैं। भारतीय टीम इस मुकाबले में हार के बाद इस चैंपियनशिप से बाहर होने की कगार पर खड़ी है। ऐसे में कौन सी दो टीमें हैं जिनके बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा बताते हैं आपको इस रिपोर्ट में।

Read More : फाइनली सामने आया भारत और ऑस्ट्रेलिया दौरे का पूरा शेड्यूल, जानिए कब, कहां खेले जायेंगे सभी मैच

टीम इंडिया की हार से हुआ बड़ा नुकसान

भारत को ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट से करारी शिकस्त दी है भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने तीसरा मुकाबला 2-1 से जीतकर अपनी बढ़त को आगे किया है बता दें कि हार के जिम्मेदार टीम इंडिया के बल्लेबाज रहे हैं जिन्होंने दोनों ही पारियों में कुछ खास नहीं बनाए हैं। जहां टीम पहली पारी में सिर्फ़ 109 रनों पर ही सिमट गई तो वहीं दूसरी पारी में भारत ने 163 रन बनाए।

हालांकि इस हार के बाद भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेले बिना ही बाहर होना पड़ सकता है। अगर भारत इंदौर टेस्ट मैच हारने के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वाइंट्स टेबल में इस समय 66.67 प्रतिशत और 7.29 अंक हो गए हैं। जबकि ऑस्ट्रेलिया 68.52 प्रतिशत अंकों के साथ पहले स्थान पर पहुंचकर अपनी जगह पक्की कर चुकी है।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप खेलने पर मंडराया खतरा

हालांकि वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेले जाने के लिए टीम इंडिया को बड़े दावेदार माना जा रहा था। लेकिन हार के बाद टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लगा है बता दें कि ऑस्ट्रेलिया तीसरा टेस्ट को जीतकर 6 अंक का फायदा हुआ है। वही कंगारू टीम के पास इस समय 68.52 अंक हो गए हैं इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेलने की दावेदारी और ज्यादा मजबूत हो गई है।

इन दो टीमों के बीच होगा फाइनल मुकाबला

भारतीय टीम अगर इस मुकाबले को खेलना चाहती है तो उसको हर हाल में तय है कि तीन मैच जीतने होंगे। अगर वे ऐसा नहीं कर पाती है तो उसके फाइनल में पहुंचने के सपने पर पानी फिर जाएगा क्योंकि प्वाइंट्स टेबल पर नजर डालेंगे तो उस समय नंबर तीन पर श्रीलंका की टीम है वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वाइंट्स टेबल में श्रीलंका के पास 53.33 अंक मौजूद हैं।

वहीं मार्च के महीने में श्रीलंकाई टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है अगर श्रीलंका इन दोनों मुकाबलों को जीत लेती है तो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की रेस से टीम इंडिया बाहर हो जाएगी।

Read More : IND vs SL: विराट-शुभमन की तूफानी पारी के आगे सिराज की घातक गेंदबाजी ने मचाई तबाही, भारत ने श्रीलंका को किया क्लीन स्वीप