IND vs AUS: टेस्ट में अश्विन रचने वाले है इतिहास, सबसे तेज ऐसा करने वाले बन जाएंगे दुनिया के दूसरे गेंदबाज

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 9 फरवरी से शुरू होगा। यह मुकाबला भारतीय समय के मुताबिक 9:30 बजे से नागपुर में खेला जाएगा। हालांकि टीम इंडिया के महान स्पिनर रविचंद्रन अश्विन टेस्ट में महारिकॉर्ड तोड़ने की दिलचस्प दहलीज़ पर है आपको बता दें कि अश्विन अगर इस कारनामे को कर लेते हैं तो वह सबसे तेज ऐसा करने वाले दुनिया के दूसरे ऐसे गेंदबाज बन जाएंगे।

Read More : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट से पहले भारतीय टीम की ताकत हुई दुगनी पूरी तरह से फिट हुआ ये फौलादी ऑलरांउडर

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अश्विन का है शानदार रिकॉर्ड

बता दें कैसे उनका रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ काफी ज्यादा शानदार रहा है। भारतीय स्पिनर ने अभी तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टोटल 18 टेस्ट मुकाबले खेले हैं और इस दौरान 89 विकेट लेने में असफल रहे हैं। इस टेस्ट सीरीज के दौरान भी अश्विन से ही ऐसे कमाल के प्रदर्शन की उम्मीद है और फैंस भी यही चाहते हैं कि अश्विन कुछ ऐसा ही कारनामा एक बार फिर से करके दिखाएं।

एक विकेट लेते ही दर्ज हो जाएगा रिकॉर्ड

बता दें कि टेस्ट सीरीज के दौरान अगर अश्विन ने 1 विकेट ले लेते हैं तो वह टेस्ट में 450 विकेट पूरा कर लेंगे और ऐसा करते ही अश्विन टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज 450 विकेट लेने वाले दुनिया के दूसरे गेंदबाज बन जाएंगे। हालांकि अश्विन ने अभी तक 88 टेस्ट मुकाबले खेलते हुए 449 विकेट लिए हैं।

मुरलीधरन के नाम पर दर्ज है रिकॉर्ड

हालांकि टेस्ट में सबसे तेज 450 विकेट लेने का कमाल मुरलीधरन ने किया है। मुरलीधरन ने टेस्ट मुकाबले खेलते हुए 450 विकेट अर्जित किए थे वर्तमान में दूसरे नंबर पर कुंबले हैं। जिन्होंने अपने टेस्ट करियर में 450 विकेट 93 मुकाबले में पूरे किए थे। शेन वॉर्न मैं यह करिश्मा अपने टेस्ट करियर में 101 विकेट में किया था। इसके अलावा ग्लेन मैक्ग्रा ने अपने टेस्ट करियर में 450 विकेट 100 के टेस्ट में पूरे किए थे। वही नाथन लियोन ने 450 टेस्ट विकेट 192 टेस्ट में पूरे किए थे।

Read More : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट से पहले भारतीय टीम की ताकत हुई दुगनी पूरी तरह से फिट हुआ ये फौलादी ऑलरांउडर