IND VS AUS : "मुझे श्रृंखला से जो चाहिए था...." लगातार चौथी बार बॉर्डर गावस्कर सीरीज जीतने पर रोहित का बड़ा बयान, साथी खिलाड़ियों की जमकर की तारीफ
IND VS AUS : "मुझे श्रृंखला से जो चाहिए था...." लगातार चौथी बार बॉर्डर गावस्कर सीरीज जीतने पर रोहित का बड़ा बयान, साथी खिलाड़ियों की जमकर की तारीफ

IND VS AUS: भारतीय क्रिकेट टीम ने लगातार चौथी बार बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है। आज यानी कि 13 मार्च से अहमदाबाद में खेला गया आखिरी मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हुआ ऑस्ट्रेलिया की ओर से पहले बल्लेबाजी करते हुए इस मुकाबले में उस्मान ख्वाजा और कैमरन के शतक के दम पर पहली पारी में कंगारू टीम में 480 रन बनाए।

जिसके जवाब में भारत ने पलटवार करते हुए 571 रनों की पारी खेली और 51 रनों की बढ़त हासिल की वहीं ऑस्ट्रेलिया खेल के आखिरी दिन 2 विकेट के नुकसान पर 175 रन बना पाया ऐसे में मुकाबला किसी भी नतीजे पर नहीं पहुंच रहा था जिसके चलते दोनों कप्तानों की सहमति से इस मुकाबले को ड्रॉ किया गया।

ड्रॉ होने के बाद रोहित शर्मा ने दी प्रतिक्रिया

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का निर्णायक मुकाबला ड्रॉ होने के बाद भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया रखी उन्होंने कहा कि

“शानदार सीरीज थी। शुरुआत से ही, यह कितना रोमांचक था। बहुत से खिलाड़ी इसे पहली बार खेल रहे हैं। हम इस श्रृंखला और विपक्ष के महत्व को समझते हैं। इसमें काफी मेहनत की गई है। अलग-अलग समय पर हम जवाब लेकर आए हैं। हमें पता था कि सीरीज की शुरुआत करना कितना जरूरी है। दिल्ली टेस्ट, मुझे बहुत गर्व है। “

टेस्ट क्रिकेट कठिन संघर्ष वाला क्रिकेट है

कप्तान ने अपनी बात को आगे बढ़ाया और कहा कि,

“हम खेल में पीछे थे। इंदौर में हम दबाव में आ गए और मैच हार गए। विभिन्न खिलाड़ियों ने अपने हाथ खड़े कर दिए। बहुत से लोगों ने जिम्मेदारी ली हमें बाहर निकाला। टेस्ट क्रिकेट कठिन संघर्ष वाला क्रिकेट है और आसान नहीं है। मैं काफी संतुष्ट हूं। मुझे पता है कि मैंने अपने लिए किस तरह का बेंचमार्क सेट किया है। मैं व्यक्तिगत मील के पत्थर को अलग रखता हूं, मुझे श्रृंखला से जो चाहिए था, उसका परिणाम मिला है। परिणाम प्राप्त करने से हमें बहुत खुशी होती है।”

भारत ने 2-1 से जीती सीरीज

यह मुकाबला ड्रा होने के बाद ही भारत ने चार मैचों की टेस्ट सीरीज 2-1 से अपने नाम की है और बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी पर टीम इंडिया ने कब्जा जमाया है विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के 2021 -23 के चक्र में यह भारत की आखिरी सीरीज थी। जिसमें जीत के साथ ही टीम इंडिया फाइनल में पहुंच गई है ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले ही फाइनल में पहुंच गई थी अभी दोनों टीमें 7 से 11 जून के बीच इंग्लैंड के ओवल मैदान में मुकाबला खेलती हुई दिखाई देंगी।