सीरीज के तीसरे मुकाबले के लिए भारतीय खेमे में हुए ये 2 बड़े बदलाव, कोच राहुल द्रविड़ का चहेते खिलाड़ी का कटेगा पत्ता
सीरीज के तीसरे मुकाबले के लिए भारतीय खेमे में हुए ये दो बड़े बदलाव, कोच राहुल द्रविड़ का चहेते खिलाड़ी का कटेगा पत्ता

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही है बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम मजबूत स्थिति में नजर आ रही है। टीम इंडिया ने पहला नागपुर दूसरा दिल्ली में कंगारुओं को धूल चटाने बैकफुट पर धकेल दिया है तो अब बारी है इंदौर में होने वाले तीसरे टेस्ट की। जहां जीत दर्ज कर टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर लेगी। लेकिन दो जीत के बाद में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में बदलाव हो रहे हैं तो वह कौन से बड़े बदलाव है चलिए बताते हैं।

Read More : IND vs AUS : अक्षर और जडेजा की तूफानी बल्लेबाजी के आगे परेशान हुए ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज, जीत के बेहद करीब भारतीय टीम

डबल सेंचुरी अन को मिलेगा मौका

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक इंदौर टेस्ट के प्लेइंग इलेवन में शुभमन की एंट्री लगभग तय हो चुकी है। आउट ऑफ द फॉर्म चल रहे केएल राहुल की जगह पर मौका दिया जाएगा। रविवार को भारत ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के बाकी दो मैचों के लिए टीम का ऐलान तो हुआ है। लेकिन इन सबके बीच में सबसे ज्यादा हैरानी की बात यह है कि केएल राहुल की स्थिति ज्यों की त्यों बनी हुई है। राहुल से भले ही टीम के उप कप्तान उसके बाद भी उन्हें टीम में रखा गया है।

श्री कर भी बन सकते है प्लेइंग 11 का हिस्सा

तीसरे टेस्ट में भारतीय टीम की तरफ से श्री कर एक बार फिर से विकेट कीपिंग संभालते हुए नजर आ सकते हैं। उन्होंने अब तक खेले गए दोनों टेस्ट मैचों में बड़ी शानदार तरीके से विकेटकीपिंग की है। दूसरा टेस्ट की दूसरी पारी में उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी भी की थी और भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी।

इसके अलावा तीसरे टेस्ट में कोई भी अहम बदलाव शायद ही देखने को मिले। टीम के बाकी सभी खिलाड़ियों ने अब तक खेले गए दोनों टेस्ट मैचों में काफी अच्छा प्रदर्शन दिखाया है। अब तीसरे टेस्ट मैच में भी इसी प्रदर्शन को जारी रखते हैं तो बहुत ही आसानी से भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट मुकाबले में जगह मिल जाएगी।

भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, श्रेयस अय्यर , सूर्यकुमार यादव, उमेश यादव, जयदेव उनादकट।

Read More : Women’s T20 World Cup में ऑस्ट्रेलिया पर भारत का नहीं, इन दो देशों के बीच खेला जाएगा फाइनल मुकाबला