IND vs AUS : भारत के स्पिनर गेंदबाजों ने दिखाया कमाल, कंगारू बल्लेबाजों पर भारी पड़े आश्विन और जडेजा
IND vs AUS : भारत के स्पिनर गेंदबाजों ने दिखाया कमाल, कंगारू बल्लेबाजों पर भारी पड़े आश्विन और जडेजा

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर में चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है। पहले दिन जहां इस मैदान पर स्पिनर का कहर देखने को मिला तो वही टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी भारत की टीम पहली पारी में 109 रनों पर ही सिमट कर रह गई। जिसके जवाब में पहले दिन खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट के नुकसान पर 156 रन बना लिए थे। वही आज ऑस्ट्रेलियाई टीम उससे आगे का मुकाबला खेल रही है।

Read More : IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया को हराकर भारत ने WTC फाइनल में अपनी जगह को किया और मजबूत, ये 3 टीमों को रेस से दिखाया बाहर का रास्ता

भारतीय स्पिनर्स ने बरपाया कहर

दूसरे दिन का खेल शुरू हो चुका है ऑस्ट्रेलियाई टीम में 4 विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाए थे तो वही जहां गेंदबाज विकेट के लिए तरसते हुए दिखाई दिए तो लेकिन समय के साथ टीम इंडिया ने बाजी पलट दी ऑस्ट्रेलिया को 7 गेंदों के अंदर ही 2 विकेट के झटके लगे हैं। बुधवार को नाबाद रहे दोनों बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं बता दें कि 71 वें ओवर की आखिरी गेंद पर अश्विन ने पीटर को पवेलियन का रास्ता दिखाया तो वही उमेश यादव ने कैमरन ग्रीन को एलबीडब्ल्यू करके आउट किया

जहां ग्रीन ने 21 रन बनाए तो वही पीटर 19 रन बनाने में कामयाब हुए। एलेक्स कैरी ने 3 रन मिचेल स्टार्क ने 1 रन वही नाथन लियोन 5 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे मगर बाद गेंदबाजी की करें तो भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट रवींद्र जडेजा ने चार अश्विन ने तीन तो वही उमेश यादव ने तीन विकेट लेने का काम किया।

109 रन पर सिमटी भारतीय टीम

टॉस जीतकर मैदान पर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बिल्कुल भी अच्छी नहीं लगी। टीम को शुरुआत नहीं दो झटके मिले। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया ने पहले रोहित शर्मा को विकेटकीपर एलेक्स कैरी के हाथों स्टंप आउट करवाया था। वही केएल राहुल की जगह टीम में जगह बनाने वाले गिल को स्टीव स्मिथ के हाथों कैच आउट होना पड़ा। गिल ने 18 गेंदों पर 21 रनों की पारी खेली।

वही रोहित शर्मा ने 23 गेंदों में 22 रन बनाए इसके बाद मैदान पर उतरे चेतेश्वर पुजारा ने 4 गेंदों का सामना करते हुए 1 रन ही बनाने का काम किया। जडेजा ने 9 गेंदों पर 4 रन तो वही श्रेयस अय्यर टीम के लिए एक भी रन का योगदान नहीं दे पाए। मैदान पर विराट कोहली ने 22 रनों का योगदान दिया हैं। टीम के लिए अक्षर पटेल और केएस भरत ने मैदान में टीम के लिए 17 रन बनाने का काम। अक्षर पटेल ने 12 आश्विन ने 3 उमेश यादव ने 17 रन बनाएं तो वही महोम्मद सिराज शून्य पर अपना विकेट गंवा बैठे। वहीँ बात अगर गेंदबाजी की करें तो लियोन ने 3 और कुह्नेमैन ने 5 विकेट लिए हैं।

Read More IND vs AUS : अक्षर और जडेजा की तूफानी बल्लेबाजी के आगे परेशान हुए ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज, जीत के बेहद करीब भारतीय टीम