हरमनप्रीत कौर: ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में भारत को 5 रनों से हराकर फाइनल में जगह बना ली है। उसके लिए टीम रिकॉर्ड लगातार सातवीं बार फाइनल में पहुंचने का कामयाब रहा है। भारत के पास वर्ल्ड कप जीतने का शानदार मौका था। टीम के खिलाड़ियों ने अपने दमदार प्रदर्शन से जहां फैंस को प्रभावित किया फाइनल में जाने से वह 5 रनों से वह चूंक गयी। इतना ही नहीं इस मुकाबले को हारने के बाद भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर काफी ज्यादा इमोशनल दिखाई दी।
सेमीफाइनल में चौथी बार हारी टीम इंडिया
भारतीय महिला टीम को चौथी बार T20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली हार इससे पहले भी टीम को तीन बार सेमीफाइनल में हार का मुंह देखना पड़ा था। इससे पहले टीम ने साल 2009 साल 2010 और साल 2018 में भी सेमीफाइनल में हराकर धार हो गई थी। लेकिन इस हार के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिस वीडियो में वह मैदान पर ही रोती हुई नजर आई।
अंजुम चोपड़ा को गले लगा कर रो पड़ी हरमनप्रीत
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान अंजुम चोपड़ा इस हार के बाद हरमनप्रीत कौर से मिलने पहुंची थी। आईसीसी ने अपने इंस्टाग्राम पर अंजुम चोपड़ा और हरमनप्रीत कौर का यह वीडियो भी शेयर किया है। इस वीडियो में हरमनप्रीत कौर अंजुम से गले मिलकर काफी देर तक रोती हुई नजर आई। इस दौरान ऑलराउंडर खिलाड़ी हरलीन देओल भी हरमनप्रीत कौर के आंसू पहुंचने का काम कर रही थी। इतना ही नहीं अंजुम चोपड़ा ने इस मुलाकात को लेकर के भी जिक्र किया है।
हरमनप्रीत कौर को लेकर दिया बड़ा बयान
दरअसल अंजुम चोपड़ा ने आईसीसी डिजिटल इंसाइडर संजना गणेशन के साथ बातचीत करते हुए कहा है कि वह हरमनप्रीत कौर को इमोशनल सपोर्ट करना चाहती थी। उन्होंने कहा कि हरमन की तबीयत सही नहीं थी इसके बावजूद उन्होंने खेलने का फैसला किया। पहले 20 ओवर तक फील्डिंग की और फिर बल्ले से भी भारत की उम्मीदों को बनाए रखा। मैच में अगर 5 रन कम होते तो शायद भारत फाइनल में होता। अंजुम चोपड़ा ने हरमनप्रीत कौर को फाइटर बताया साथ ही कहा कि वह मुश्किल से मुश्किल से लड़ना बखूबी जानती हैं।
Read More : T20 World Cup में खेले यह 3 खिलाड़ी इस बार भी खेलते आएंगे नजर, 2 भारतीय बल्लेबाज भी इस लिस्ट में शामिल