T20 World Cup में खेले यह तीन खिलाड़ी इस बार भी खेलते आएंगे नजर, दो भारतीय बल्लेबाज भी इस लिस्ट में शामिल
T20 World Cup में खेले यह 3 खिलाड़ी इस बार भी खेलते आएंगे नजर, 2 भारतीय बल्लेबाज भी इस लिस्ट में शामिल

T20 World Cup (2022) जो कि आस्ट्रेलिया की सरजमीं पर शुरू हो रहा है, इसके लिए सभी टीमें जोरो- शोरों के साथ तैयारियों को पूरा कर चुकी है। साल 2007 दक्षिण अफ्रीका में जब टीम इंडिया पाकिस्तान को हराकर खिताब हासिल करने में कामयाब रही, इस T20 World Cup का पहला संस्करण खेला गया था। 2007 के टी20 वर्ल्ड कप में खेलने वाले ऐसे तीन खिलाड़ी मौजूद हैं जो इस वर्ल्ड कप के दौरान भी खेलते देखे जाएंगे। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इस लिस्ट में 2 स्टार भारतीय खिलाड़ी भी शामिल है।

यह तीन खिलाड़ी विश्व कप के दौरान खेलते आएंगे नजर

टी20 वर्ल्ड कप 2022 के दौरान भारतीय कप्तान और विस्फोटक बल्लेबाज रोहित शर्मा, दिनेश कार्तिक और शाकिब अल हसन जैसे धुरंधर खिलाड़ियों को खेलते हुए देखा जा सकता है। यह तीनों ही विस्फोटक बल्लेबाज साल 2007 में अपनी-अपनी टीमों का हिस्सा थे। एक बार फिर से यह धाकड़ खिलाड़ी आस्ट्रेलिया की सरजमीं पर अपना जलवा बिखेरते नजर आएंगे।

विस्फोटक बल्लेबाजी में है माहिर

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय कप्तान और ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा भारत की तरफ से टी20 वर्ल्ड कप में शामिल हुए हैं। उनके द्वारा टी20 वर्ल्ड कप में खेले गए 33 मैचों में 38.50 की औसत से 847 रन बनाए गए। इस टूर्नामेंट के दौरान रोहित सबसे अधिक रन बनाने के मामले में चौथे नंबर पर शामिल है। रोहित की कप्तानी के दौरान ही भारतीय टीम इस बार खिताब जीतने की प्रबल दावेदार बन सकती है। वही पिछले कुछ समय से सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज दिनेश कार्तिक टीम इंडिया के लिए फिनिशर की महत्वपूर्ण भूमिका निभाने में कामयाब रहे।

बांग्लादेश के कप्तान भी शामिल

बांग्लादेश की कप्तानी की बागडोर इस बार शाकिब अल हसन के हाथों में है, उन्होंने बांग्लादेश की तरफ से टी-20 वर्ल्ड कप के प्रत्येक संस्करण में भाग लिया है। उनके द्वारा टी20 वर्ल्ड कप के 31 मैचों के दौरान 26.84 की औसत से 698 रन बनाए गए, इसके साथ साथ 40 विकेट भी हासिल किए गए। शाकिब अपनी कातिलाना गेंदबाजी और धाकड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं।

Read Also:-29 साल के हुए टीम इंडिया के धुरंधर ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या, भाई ने स्पेशल वीडियो शेयर कर किया विश