IND vs AUS: वर्ल्ड कप में मुअकाबलें से पहले ही कप्तान ने भरी जीत की हुंकार, बताया पूरा मास्टर प्लान
IND vs AUS: वर्ल्ड कप में मुअकाबलें से पहले ही कप्तान ने भरी जीत की हुंकार, बताया पूरा मास्टर प्लान

IND vs AUS: जहां एक तरफ भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। वहीं दूसरी तरफ महिला टीमें T20 वर्ल्ड कप खेलने में व्यस्त है। लेकिन इन सबके बीच में अब ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम की कप्तान ने अपने पूरे प्लान के बारे में खास बातचीत की है। इतना ही नहीं उन्होंने अपनी जीत के बारे में भी काफी सारी चीजें बताई हैं। उन्होंने क्या क्या बताया है चलिए बताते है।

Read More : माइकल वाॅन ने की बड़ी भविष्यवाणी बताया, भारत और ऑस्ट्रेलिया किस टीम को हासिल होगी जीत

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने दिया बड़ा बयान

ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम की कप्तान मेग लैंगिग इस बात को मानती है कि उनकी टीम भारत के खिलाफ होने वाले महिला T20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में किसी मनोवैज्ञानिक बढ़त के साथ नहीं उतरेगी। कप्तान ने कहा कि मजबूत टीम के खिलाफ बीते परिणाम मायने नहीं रखते। आस्ट्रेलियाई वर्ल्ड कप फाइनल में जगह बनाने के लिए भारतीय टीम के सामने होगी। जिसे उसने पिछले साल पांच मैचों की टी-20 सीरीज में 4-1 से शिकस्त दी थी।

मुकाबलें से पहले भरी जीत की हुंकार

इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न में साल 2020 T20 वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत पर जीत हासिल की थी इतना ही नहीं लैंगिग ने सेमीफाइनल से पहले बातचीत करते हुए कहा कि

‘मुझे नहीं लगता (कि ऑस्ट्रेलियाई टीम मनोवैज्ञानिक बढ़त के साथ मैदान में उतरेगी). जब हम मैदान पर उतरेंगे और खेलेंगे तो दोनों टीमें एक-समान स्तर से शुरुआत करेंगी. बीते मैचों में जो कुछ भी नतीजा रहा हो, वह मायने नहीं रखेगा. हमें अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलना होगा और वैसा ही खेलेंगे जैसा हम चाहते हैं. भारत में भी हमने ऐसा ही किया था. इसलिए मैंने कहा कि यह शानदार मैच होगा, दो विश्व स्तरीय टीमें मैदान में खेलेंगी. वैसे भी मैच के दिन हमें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा.’

दोनों टीमों के बीच होगा कड़ा मुकाबला

ऑस्ट्रेलिया टीम की कप्तानी यहीं नहीं रुके उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाया और कहा कि

‘ईमानदारी से कहूं तो मैं निश्चित नहीं हूं (ऑस्ट्रेलिया प्रबल दावेदार है). हम (टीम) निश्चित रूप से एक दूसरे को अच्छी तरह जानते हैं. उनकी टीम शानदार है. उनकी टीम में भी कुछ मैच विजेता और विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं और यह मुकाबला कड़ा होगा.’

Read More : Oneday Cricket में अधिक शतक बनाने वाली टीमों में भारत ऑस्ट्रेलिया में से कौन सी टीम है आगे