IND vs AUS: अहमदाबाद में पैट कमिंस या स्टीव स्मिथ किसके हाथ में होगी टीम की कप्तानी, ऑस्ट्रेलियाई कोच ने दिया बड़ा बयान
IND vs AUS: अहमदाबाद में पैट कमिंस या स्टीव स्मिथ किसके हाथ में होगी टीम की कप्तानी, ऑस्ट्रेलियाई कोच ने दिया बड़ा बयान

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का आखिरी मुकाबला 9 मार्च को खेला जाएगा। इस सीरीज के पहले दो टेस्ट में जहां ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी पेट कमिंस कर रहे थे तो वहीं दूसरे मुकाबले में वह अपनी मां के खराब स्वास्थ्य को सुनकर स्वदेश लौट गए थे। इसलिए टीम की कमान स्टीव स्मिथ को दी गई। लेकिन इन सबके बीच में एक बार फिर से उनकी कप्तानी को लेकर के एक बड़ा अपडेट सामने आया है। क्या है पूरी कहानी चलिए बताते हैं।

Read More : फाइनली सामने आया भारत और ऑस्ट्रेलिया दौरे का पूरा शेड्यूल, जानिए कब, कहां खेले जायेंगे सभी मैच

चौथे टेस्ट मुकाबले में कौन होगा टीम का कप्तान

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ परमानेंट कप्तान पैट कमिंस को तीसरे टेस्ट से बाहर होना पड़ा। दरअसल कमिंस की मां की तबीयत खराब होने की वजह से उन्हें अपने देश वापस लौटना पड़ा अब खबर आ रही है कि पैट कमिंस चौथे टेस्ट के दौरान भी ऑस्ट्रेलिया में ही है मुश्किल समय में अपने परिवार के साथ हैं वहीं दूसरी तरफ चौथे टेस्ट में भी सुपर स्टार बल्लेबाज विश्व में थी और टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।

ऑस्ट्रेलिया पहुंच का बड़ा बयान

ऑस्ट्रेलिया टीम के मुख्य कोच ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि

‘पैट कमिंस भारत में बाकी टीम के संपर्क में हैं. वह टीम के साथ अभी भी पूरी तरह से संपर्क में हैं. इस कठिन समय में हमारे विचार अभी भी उनके और उनके परिवार के साथ हैं. हम रोजाना उनके साथ लगातार संपर्क में हैं, इसलिए फिलहाल वह यहां नहीं हैं और टेस्ट मैच से कुछ दिन दूर है, इसलिए हम पैट के साथ रोजाना चर्चा करेंगे.’

करो या मरो के बीच जैसा होगा यह मुकाबला

तीसरा टेस्ट मुकाबला हारने के बाद जहां ऑस्ट्रेलियाई टीम उम्मीद की किरण जगी है। तो वहीं 2023 के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी जगह पक्की कर ली है बात अगर भारत की करें तो भारत को टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनानी है। हर हाल में चौथा मुकाबला जीता होगा अगर भारतीय टीम चौथा मुकाबला नहीं जीत पाती है तो उसे श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज में श्रीलंका की हार का इंतजार करना पड़ेगा।

Read More : IND VS AUS : जानिए कब कहां खेला जाएगा सीरीज का तीसरा मुकाबला, इस चैनल में होगा लाइव टेलीकास्ट