वनडे सीरीज में भारत की हार के बाद सुनील गावस्कर ने खोया आपा, गुस्से में भारतीय खिलाड़ियों को लगाई लताड़
वनडे सीरीज में भारत की हार के बाद सुनील गावस्कर ने खोया आपा, गुस्से में भारतीय खिलाड़ियों को लगाई लताड़

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज समाप्त हो चुकी है। जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से जीत कर अपने नाम किया था। कल खत्म हुए इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 22 रनों से पटखनी दी है हालांकि मैच के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने भी टीम इंडिया की खराब बल्लेबाजी पर इसका ठीकरा फोड़ा है । टीम के लिए सिर्फ रोहित शर्मा नहीं नहीं बल्कि दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने भी कई सारी बड़ी-बड़ी बातें कही है क्या कहा है चलिए बताते हैं।

Read More : IND vs AUS: पुजारा के फैसले से बदली टीम इंडिया की तस्वीर, अश्विन ने बल्लेबाजों को दिखाया पवेलियन का रास्ता, भारत ने शुरू की बल्लेबाजी

गावस्कर ने सुनाई खरी-खोटी

भारत की आखिरी मुकाबला हारने के बाद सुनील गावस्कर ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों को खरी-खोटी सुनाते हुए कहा है कि,

“‘तीसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टीम इंडिया पर जबरदस्त दबाव बना दिया था, जिससे भारतीय बल्लेबाजों को सिंगल्स नहीं मिल पा रहे थे. ऐसी सूरत में फिर आप ऐसे शॉट्स खेलते हैं, जिसकी आपको आदत नहीं है. टीम इंडिया को इस कमी पर ध्यान देना चाहिए.

टीम इंडिया कई बार इस तरह की गलती करती है और फिर अपनी कमी को भूल जाती है, लेकिन ऐसा नहीं होना चाहिए क्योंकि ये वर्ल्ड कप का साल है और हमें फिर से ऑस्ट्रेलिया से भिड़ना पड़ सकता है। “

नासमझी ने बिगाड़ा पूरा मामला

गावस्कर यहीं नहीं रुके उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाया और कहा कि,

‘अब आईपीएल शुरू हो रहा है और टीम इंडिया को अपनी इस कमजोरी को नहीं भुलना चाहिए. इस मैच में केएल राहुल और विराट कोहली के अलावा कोई भी भारतीय बल्लेबाज बड़ी पार्टनरशिप नहीं कर पाया है. जब आप 270 रनों का पीछा कर रहे होते हैं, तो आपको एक साझेदारी 90-100 रनों की चाहिए होती है, लेकिन ऐसा हुआ नहीं.’

विराट ने खेली थी अर्धशतकीय पारी

बता दें कि 270 रनों के लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी टीम इंडिया की शुरुआत काफी सदी हुई हुई पहले विकेट के लिए खेलने और रोहित शर्मा ने 65 रन बनाए तो वही रोहित ने 30 तो गिल ने 37 रन बनाए नंबर तीन पर आए विराट कोहली ने शानदार प्रदर्शन किया और अर्धशतकीय पारी खेली हालांकि विराट के आउट होने के बाद टीम के लगातार विकेट गिरते गए। जिसकी वजह से भारत को ऑस्ट्रेलिया के सामने तीसरे मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा।

Read More : IND W Vs AUS W : बड़े मुकाबले में एक बार फिर से टीम इंडिया ने फैंस के दिलों में फेरा पानी, ऑस्ट्रेलिया से हारी भारतीय महिला टीम