IND vs AUS: भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले मेहमान टीम को लगा बड़ा झटका, चोटिल होकर सीरीज से बाहर हुआ ये खिलाड़ी
IND vs AUS: भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले मेहमान टीम को लगा बड़ा झटका, चोटिल होकर सीरीज से बाहर हुआ ये खिलाड़ी

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया टीम को अगले साल भारत का फरवरी और मार्च के महीने में दौरा करना है। दोनों ही टीमों के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए चार मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेली जाएगी। लेकिन इससे पहले ही ऑस्ट्रेलियाई टीम को एक बड़ा झटका लगा है। इसीलिए इसमें शामिल होने वाला उनका एक बेहतरीन खिलाड़ी चोटिल हो गया है। जिसकी वजह से भारत के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं बन पाएंगे।

Read More : इन 3 खिलाड़ियों के साथ की गई बीसीसीआई द्वारा नाइंसाफी, भारतीय टीम में नहीं मिले ज्यादा मौके

ऑस्ट्रेलियाई टीम का यह खिलाड़ी हुआ चोटिल

ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी मिशेल मार्श अपने बाएं टखने की सर्जरी कारण भारत के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। आपको बता दें कि मार्च के 3 महीने तक क्रिकेट से दूर रहने की संभावना बताई जा रही है। इस साल के ऑलराउंडर खिलाड़ी को टखने में कीहोल सर्जरी की गई है।

जॉर्ज बेली ने दिया बयान

खिलाड़ी के चोटिल होने पर ऑस्ट्रेलिया के मुख्य चयनकर्ता जॉर्ज बेली ने बयान देते हुए बताया है कि

‘मिशेल मार्श हमारी टीम के अहम सदस्य हैं. हम इस उबरने की प्रक्रिया के समय में उनका सहयोग करेंगे और हमें उम्मीद है कि वह मार्च में भारत के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए चयन के लिए उपलब्ध होंगे.’

ग्लेन मैक्सवेल भी नहीं होंगे टेस्ट सीरीज का हिस्सा

मार्श के अलावा ऑलराउंडर खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं है। मैक्सवेल दुर्घटना में चोटिल हो गए थे। जिससे वह धीरे-धीरे अभी उबर रहे है। दोनों ही खिलाड़ियों की जगह ऑस्ट्रेलिया की टीम किन खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल करती है यह देखना दिलचस्प होगा।

Read More  : टीम इंडिया की सलामी जोड़ी रोहित और राहुल की जगह पर मंडराया खतरा, वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारत को मिला विस्फोटक बल्लेबाज