IND VS AUS : "हमने काफी कैलकुलेटेड खेला.. " टीम के लिए विनिंग पारी खेलने वाले ट्रेविस हेड ने दी बड़ी प्रतिक्रिया
IND VS AUS : "हमने काफी कैलकुलेटेड खेला.. " टीम के लिए विनिंग पारी खेलने वाले ट्रेविस हेड ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

IND VS AUS : ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारत को 10 विकेट से हरा दिया है। भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 26 ओवर में 117 रन बनाकर ही समेत दिया। जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 11 ओवर में 121 रन बनाकर मुकाबले को अपने नाम कर लिया। विशाखापट्नम में मिली इस जीत के साथ ही कंगारू टीम ने सीरीज में वापसी कर ली है। बता दें कि पहला मुकाबला मुंबई में ऑस्ट्रेलिया टीम हार गई थी और अब सीरीज में दोनों टीमों के बीच 1-1 की बराबरी हो गई है। हालांकि तीसरा और आखिरी मुकाबला चेन्नई में 22 मार्च को खेला जाएगा।

Read More : IND vs AUS ODI : शुक्रवार को होगी भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच भिड़ंत, जानिए किस चैनल पर होगी इस मुकाबलें की लाइव स्ट्रीमिंग

ट्रेविस हेड ने दी प्रतिक्रिया

“योगदान देकर अच्छा लगा, साझेदारी को आगे बढ़ाना वाकई अच्छा है। हम आज थोड़े व्यवस्थित थे और अपना समय लिया। पिछले गेम में, मैं लिफाफे को आगे बढ़ाने के लिए बहुत जल्दी गया था। दूसरे छोर पर बड़े साथी (मार्श) का होना अच्छा है। जब वह उन्हें शीर्ष स्तर पर हिट करता है। हम उम्मीद कर रहे थे कि हम में से कोई दूर हो जाएगा।”

ओपनिंग करने के मेरे पूरे अनुभव हैं

खिलाड़ी ने अपनी बात को आगे बढ़ाया और कहा कि,

ऐसा बहुत कम होता है कि हम दोनों एक ही समय पर जाएं। ओपनिंग करने के मेरे पूरे अनुभव में, अगर एक खिलाड़ी जा रहा है, तो आप उसका समर्थन करने की कोशिश करते हैं। आज टोटल छोटा था, हम दोनों का जाने का मन कर रहा था। हमने काफी कैलकुलेटेड खेला। यह एक अच्‍छी साझेदारी थी।

कंगारू टीम की विनिंग पारी

ऑस्ट्रेलिया टीम के सलामी बल्लेबाजों ने तय किए गए टारगेट को बहुत ही आसानी से हासिल कर लिया। ट्रेविस हेड और मिचेल मार्श की जोड़ी ने शतकीय साझेदारी कर 11 ओवर में ही इस लक्ष्य को अपने नाम कर लिया। बता दें कि इसी के साथ मेहमान टीम ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है अब दोनों के बीच निर्णायक मुकाबला बुधवार यानी कि 22 मार्च को खेला जाएगा।

Read More : IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ड्रॉ हुआ चौथा मुकाबला, भारत ने सीरीज जीतकर किया WTC में प्रवेश