IND VS AUS : कंगारू टीम को करारी शिकस्त देने के बाद ख़ुशी से गदगद हुए हार्दिक, इस खिलाड़ी को दिया जीत का श्रेय
IND VS AUS : कंगारू टीम को करारी शिकस्त देने के बाद ख़ुशी से गदगद हुए हार्दिक, इस खिलाड़ी को दिया जीत का श्रेय

IND VS AUS :  17 मार्च को भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया। इस श्रंखला में तीन वनडे मैचों का आयोजन किया गया। बता दें कि मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शुरू हुई सीरीज का आगाज भारत ने जीत के साथ किया। हार्दिक पांड्या ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और कंगारू टीम को बल्लेबाजी के लिए भेजा। बता दें कि इस मुकाबले में कंगारू की टीम महज 35.4 ओवरी पर 186 रन बनाकर ही सिमट गई। जवाब में हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली भाई टीम की तरफ से राहुल ने शानदार पारी खेली ओर भारत ने जीत को अपने नाम किया।

Read More : IND VS AUS : केएल राहुल की शानदारी पारी ने बचाई टीम इंडिया की लाज, पहले वनडे में भारत ने 5 विकेट से दर्ज कराई जीत

IND हार्दिक पंड्या ने दी प्रतिक्रिया

“हम दोनों बार दबाव में थे। हमने अपना संयम बनाए रखा और उन स्थितियों से बाहर आने के तरीके खोजे। एक बार जब हमने गति पकड़ ली, तो हम खेल में काफी शीर्ष पर थे। आज हमने जिस तरह का प्रदर्शन किया, उस पर मुझे वास्तव में गर्व है। हमें अपना चांस लेना था।

कुल मिलाकर बहुत अच्छी जीत

पांड्या ने अपनों बात को आगे बढ़ाया और कहा कि,

जड्डू की बात करें तो उन्होंने वही किया जो वह कर सकते हैं। एकदिवसीय क्रिकेट में ब्रेक के बाद जिस तरह से उन्होंने फिनिश किया, हमें एक साझेदारी की जरूरत थी। (उनकी गेंदबाजी पर) मैं अपनी गेंदबाजी का लुत्फ उठा रहा था। कुल मिलाकर बहुत अच्छी जीत।”

भारतीय टीम ने जीता मुकाबला

189 रनों के लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी भारतीय टीम की शुरुआती कुछ खास नहीं रही जहां टीम के सलामी बल्लेबाज इशान किशन 8 गेदों में महज 3 रन बनाकर ही अपना विकेट गंवा बैठे तो वही कोहली भी 9 गेंदों में महज 4 रन ही बना पाए इसके बाद मैदान पर उतरे सूर्यकुमार यादव अपना खाता खोलने में भी नाकामयाब रहे और शून्य पर ही अपना विकेट गंवा दिया। वहीं टीम के लिए सलामी बल्लेबाज शुम्भमन गिल ने 31 गेंदों पर 20 रन बनाने का काम किया ।

हार्दिक पांड्या ने 31 गेंदों पर 25 रन बनाएं .भारतीय टीम के लिए आल राउंडर जडेजा ने अच्छा प्रदर्शन दिखाते हुए 45 रन बनाएं। टीम के लिए मैच विनिंग पारी खेलने वाले राहुल ने शानदार पचासा जड़ते हुए 75 रन बनाएं।