‘ये बात मुझे पूरी जिंदगी परेशान करेगी' टेस्ट सीरीज से बाहर हुए इस खिलाड़ी ने दिया बड़ा बयान
IND vs AUS: ‘ये बात मुझे पूरी जिंदगी परेशान करेगी' टेस्ट सीरीज से बाहर हुए इस खिलाड़ी ने दिया बड़ा बयान

IND vs AUS: 9 फरवरी से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होने वाला है। इसके लिए दोनों देशों की टीमों का भी ऐलान किया जा चुका है। हालांकि बॉर्डर गावस्कर सीरीज दोनों देशों के लिए काफी अहम होने वाली है। क्योंकि इसमें जीतने वाली टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अपना अहम किरदार निभाएगी। हालांकि भारत दौरे पर ऑस्ट्रेलिया के स्टार खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल मौजूद नहीं है। उन्हें चोट के चलते टीम में जगह नहीं मिली है। वहीं इस बीच मैक्सवेल ने एक बड़ा बयान दिया है क्या कहा है उन्होंने चलिए बताते हैं।

Read More : IND VS NZ : ‘ मुझे पता है कि मेरा काम था कि मैं…’ भारत के खिलाफ जीत के बाद MOM डेरिल मिशेल ने दर्ज कराई बड़ी प्रतिक्रिया

ग्लेन मैक्सवेल ने दिया बड़ा बयान

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हिस्सा नहीं होने वाले ग्लेन मैक्सवेल है सिर्फ पर बातचीत करते हुए कहा है कि-

“‘चोट के कारण भारत के आगामी दौरे में नहीं खेलना मुझे पूरी जिंदगी परेशान करेगा। मैक्सवेल ने यह बयान ‘फॉक्स क्रिकेट’ पर ‘बिग बैश लीग’ के मैच के दौरान कमेंट्री करते हुए दिया है।”

खिलाड़ी ने किया अपनी टीम का समर्थन

वहीं ग्लेन मैक्सवेल यहीं नहीं रुके उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाया और अपनी टीम का समर्थन किया उन्होंने कहा कि-

” ‘अपनी टीम के साथी खिलाड़ियों को खेलते हुए देखने का अवसर मिलना अच्छा है, खासकर भारत में। मुझे लगता है कि उन्हें (ऑस्ट्रेलिया) वैसी टीम मिल गयी है जो भारत दौरे के लिए सर्वश्रेष्ठ है।’”

बता दें कि मैक्सवेल ने अपने करियर में सिर्फ अभी तक साथ टेस्ट मुकाबले ही खेले हैं। जिसमें भारत के खिलाफ उन्होंने चार मुकाबले खेले थे। वह भारतीय जमीन पर साल 2013 में और साल 2017 में टेस्ट सीरीज खेलने के लिए आए थे।

पिछले साल भी चोटिल हो गए थे खिलाड़ी

इस साल ही नहीं बल्कि पिछले साल भी जब भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने टेस्ट सीरीज खेली थी। तब ग्लेन मैक्सवेल चोटिल हो गए थे । उन्हें पिछले साल अपने फ्रेंड के बर्थडे के दौरान बाएं पैर में गंभीर चोट लग गई थी और इस घटना की वजह से ये खिलाड़ी क्रिकेट के मैदान से लगभग 3 महीने तक दूर रहा था। फिलहाल वह रिकवरी मोड पर है और जल्द ही मैदान पर दिखाई देंगे।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का शेड्यूल

पहला मैच 9 फरवरी से नागपुर में खेला जाएगा।
दूसरा टेस्ट नई दिल्ली में खेला जाएगा।
तीसरा टेस्ट धर्मशाला में खेला जानएगा।
चौथा टेस्ट अहमदाबाद में खेला जाना है।

Read More : IND vs AUS: भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज से पहले बीसीसीआई ने लिया बड़ा फैसला, खौफ में आ जाएगी कीवी टीम