WTC Final से पहले ICC ने लिया बड़ा फैसला, कहीं इस फैसले से भारतीय टीम को हो ना जाए बड़ा नुकसान

WTC Final : वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से 11 जून तक इंग्लैंड के केनिंग्टन ओवल (लंदन) के मैदान पर खेला जाएगा, लेकिन इस महामुकाबले को लेकर एक बहुत बड़ा परिवर्तन किया गया है। जी हां इस मैच से पहले आईसीसी द्वारा एक बहुत बड़ा निर्णय लिया गया है, जोकि भारतीय टीम के लिए काफी मुसीबत पैदा कर सकता है। जी हां इस वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में ड्यूक गेंद का प्रयोग नहीं होगा।

ड्यूक गेंद की जगह यह गेंद की जाएगी इस्तेमाल

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोर्टिंग द्वारा इस बात की पुष्टि की जा चुकी है, कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का होने वाला यह महा मुकाबला ड्यूक गेंद की बजाए कूकाबुरा गेंद से खेला जाएगा। जी हां आईसीसी ने भी ड्यूक गेंद की जगह कूका बुरा गेंद का प्रयोग करने की सहमति प्रदान की है। जानकारी के लिए बता दें, कि इंग्लैंड में पहली बार ऐसा घटित होगा जब भारतीय टीम ड्यूक गेंद से टेस्ट क्रिकेट में भाग नहीं लेगी।

जब पिछली बार भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला गया था, उस समय भी इस मुकाबले में ड्यूक गेंद का ही प्रयोग हुआ था, लेकिन पिछले कुछ समय से ड्यूक गेंद की क्वालिटी में काफी शिकायतें सामने आ रही हैं, जिसके चलते आईसीसी द्वारा यह बड़ा कदम उठाने का फैसला लिया गया है।

इन कारणों से नहीं किया जाएगा ड्यूक गेंद का प्रयोग

आईसीसी द्वारा लिए गए इस बड़े निर्णय के बाद ड्यूक गेंद बनाने वाली कंपनी के मालिक दिलीप जाजोदिया द्वारा इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत के दौरान कहा गया कि ‘जहां तक मेरा अनुमान है ट्रेनिंग की प्रक्रिया में कुछ तकनीकी समस्याएं आ रही हैं, यह समस्या कई महीनों से चल रही है, अब तक हम इस समस्या की जड़ तक नहीं पहुंच सके हैं, क्योंकि ट्रेनिंग और रंगाई का प्रोसेस महत्वपूर्ण होता है।

अगर निर्धारित मात्रा से थोड़ा सा कम या ज्यादा मात्रा में केमिकल मिलाया जाता है, तो फिर डाय किसी और मैन्युफैक्चर से आती है। इन सब छोटी छोटी बातों का गेंद बनाने में इस्तेमाल होने वाले कच्चे माल पर काफी असर पड़ता है। पिछले कुछ समय से यह ड्यूक गेंद बहुत जल्द अपना शेप खो बैठती है। और बहुत जल्द ही मुलायम हो जाती है, इन्हीं कारणों के चलते गेंद अधिक समय तक स्विंग नहीं कर पाती।’

WTC Final के लिए निर्धारित भारतीय टीम

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए भारतीय टीम में सम्मिलित खिलाड़ियों में रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएल राहुल, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव और जयदेव उनादकट के नाम शामिल है।

स्टैंड बाय खिलाड़ी

स्टैंड बाय खिलाड़ियों में सम्मिलित खिलाड़ियों में ऋतुराज गायकवाड़, मुकेश कुमार और सूर्यकुमार यादव के नाम शामिल है।

WTC Final के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में सम्मिलित खिलाड़ियों में पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, स्टीव स्मिथ (उप-कप्तान), डेविड वॉर्नर, एलेक्स केरी, कैमरन ग्रीन, मार्क हैरिस, जोस हेजलुवड, ट्रेविस हेड, जोस इंग्लिश, उस्माान ख्वाजा, मार्नस लैबुशेन, नाथन लायन, मिचेल मार्श, टॉड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ, मिचेल स्टार्क के नाम शामिल है।

Read Also:-Video : एक नन्हे बच्चे ने लगाए धोनी और कोहली जैसे हैरतअंगेज क्रिकेट शॉट्स, अमिताभ बच्चन ने की जमकर तारीफ