विश्व टेस्ट चैंपियनशिप और आईपीएल 2023 की डेट आई सामने, दोनों के बीच होगा जबरदस्त टकराव
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप और आईपीएल 2023 की डेट आई सामने, दोनों के बीच होगा जबरदस्त टकराव

आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियन के फाइनल में पहुंचने को लेकर सभी टीमों के बीच में रेस लग रही है। इस वक्त की प्वाइंट्स टेबल के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया टॉप पर है। जबकि दूसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका है। तीसरे नंबर पर जहां श्रीलंका ने अपने आपको काबिज कर लिया है तो वहीं चौथे नंबर पर भारत और पांचवें नंबर पर पाकिस्तान की टीम बनी हुई है। लेकिन इस बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल को लेकर की एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल खबर तो यह भी है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप आईपीएल 2023 की तारीखों को लेकर के टकराव हो सकता है।

Read More : वीवीएस लक्ष्मण का बड़ा बयान बताया, धोनी के बाद कौन जीता सकता हैं आईसीसी विश्व कप ट्रॉफी

दोनों टूर्नामेंट की डेट में हो सकती है भिड़ंत

दरअसल वेबसाइट क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल जून के पहले हफ्ते में आयोजित किया जा सकता है। वही है मुकाबला 7 से 11 जून के बीच इंग्लैंड के द ओवल मैदान में होगा। हालांकि आईसीसी की तरफ से इसकी तारीखों को लेकर अभी तक कोई भी औपचारिक बयान नहीं दिया गया है। लेकिन वही बात अगर आईपीएल की करें तो बीसीसीआई आईपीएल 2023 के फाइनल 28 मई से 4 जून के बीच में खत्म करना चाहता है।

अहमदाबाद से हो सकता है आगाज

वेबसाइट क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक आईपीएल 2023 का आगाज 31 मार्च से 1 अप्रैल के बीच में हो सकता है। वह इसका पहला टूर्नामेंट अहमदाबाद में खेले जाने की भी बात कही जा रही है । अगर भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट टूर्नामेंट के फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लेती है तो बीसीसीआई और टीम प्रबंधन को आईपीएल 2023 के शेड्यूल में फेरबदल करना पड़ेगा।

फाइनल में पहुंच सकती है टीम इंडिया

भारतीय टीम को 6 टेस्ट खेलने हैं। इस महीने के आखिरी में बांग्लादेश के खिलाफ दो और फरवरी-मार्च में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 मैचों की घरेलू सीरीज खेलनी है। यदि टीम इंडिया में इनमें जीत जाती है तो वह वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियन के फाइनल में पहुंच जाएगी।

Read More : आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल खिलाड़ियों के नाम का हुए ऐलान, शामिल हुए ये 3 दिग्गज