वीवीएस लक्ष्मण का बड़ा बयान बताया, धोनी के बाद कौन जीता सकता हैं आईसीसी विश्व कप ट्रॉफी
वीवीएस लक्ष्मण का बड़ा बयान बताया, धोनी के बाद कौन जीता सकता हैं आईसीसी विश्व कप ट्रॉफी

टीम इंडिया को आज से न्यूजीलैंड के खिलाफ T20 सीरीज का आगाज करना है। जिसके लिए हार्दिक पांड्या को टीम का कप्तान बनाया गया है। वर्ल्ड कप में मिली हार के बाद बीसीसीआई टीम के लिए नए कप्तान की खोज में है। अगर पांड्या इस सीरीज में अपना अच्छा प्रदर्शन दिखाते हैं तो यकीनन इस खिलाड़ी को भविष्य में एक स्थाई कप्तान के रूप में हम देख सकते हैं।

वर्ल्ड कप के बाद टीम के अन्य खिलाड़ियों सहित कोच को भी आराम दिया गया है और न्यूजीलैंड के खिलाफ वीवीएस लक्ष्मण को कोच नियुक्त किया गया है। हार्दिक की अगुवाई में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलने वाली टीम इंडिया के हेड कोच वीवीएस लक्ष्मण ने टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या की तारीफों के कसीदे पढ़े हैं। इतना ही नहीं उन्होंने बातों बातों में हार्दिक पांड्या को लेकर के एक बड़ी बात भी कह दी है।

Read More : सूर्यकुमार यादव पर हार्दिक पांड्या का बड़ा बयान, बीसीसीआई पर भी साधा निशाना

हार्दिक पांड्या पर बोले वीवीएस लक्ष्मण

टीम इंडिया के हेड कोच वीवीएस लक्ष्मण ने हार्दिक पांड्या की तारीफों के पुल बांधे हैं दरअसल उन्होंने मैच से पहले ही कहा है कि

“‘हार्दिक पांड्या एक जबरदस्त कप्तान हैं. हमने देखा हार्दिक पांड्या ने गुजरात के साथ क्या किया. आईपीएल जैसे बड़े मंच पर पहली बार कप्तानी करते हुए एक टीम को खिताबी जीत दिलवाना कोई छोटी बात नहीं है ”

‘मैंने हार्दिक पांड्या के साथ आयरलैंड सीरीज में समय बिताया है. हार्दिक पांड्या रणनीतिक तौर पर मजबूत तो हैं ही, साथ में स्वभाव से शांत और स्थिर हैं जो कप्तानी के लिए अनिवार्य है. ऊंचे स्तर के क्रिकेट में कई बार आप पर जबरदस्त दबाव बनेगा और ऐसे में नेतृत्वकर्ता का स्थिर रहना सबसे जरूरी है.’

मुझे यह बात हार्दिक में है बेहद पसंद

हार्दिक पांड्या के बारे में बातचीत करते हुए वीवीएस लक्ष्मण ने बताया कि

“इसके अलावा हार्दिक पांड्या की ड्रेसिंग रूम में मौजूदगी और उनकी कार्य प्रणाली शानदार हैं. हार्दिक पांड्या एक खिलाड़ियों के कप्तान हैं. कोई भी खिलाड़ी उनके पास आकर खुलकर बात कर सकता है. वह फील्ड पर और उसके बाहर टीम को बेहतर तरीके से लीड करते हैं और मुझे यह बात मुझे बहुत पसंद है। “

टीम इंडिया काफी लकी है

“आजकल बहुत ज़्यादा क्रिकेट खेला जाता है. ऐसे में टीम इंडिया काफी लकी है कि सेलेक्शन के लिए इतने खिलाड़ी मौजूद हैं. आगे चलकर मुझे लगता है आप को व्हाइट बॉल क्रिकेट में स्पेशलिस्ट प्लेयर को चुनना होगा. आप T20 स्पेशलिस्ट को खेलते देखेंगे लेकिन तब भी सेलेक्टर्स को प्लेयर्स को रेस्ट देते रहना होगा। “

Read More : 29 साल के हुए टीम इंडिया के धुरंधर ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या, भाई ने स्पेशल वीडियो शेयर कर किया विश