WTC 2023 - 25 के शेड्यूल की ICC ने की घोषणा, भारतीय टीम का इन पांच खतरनाक टीमों से होगा सामना

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच WTC 2023 का फाइनल मुकाबला केनिंग्टन ओवल लंदन में खेला गया, जिसमें आस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को 209 रनों से शिकस्त दे ट्रॉफी जीत ली। भारतीय टीम कि पिछले 2 सालों की कड़ी मेहनत पर इस हार से पानी फिर गया। अब सभी टीमें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के अगले संस्करण में खेले जाने वाले मुकाबले की जोरदार तैयारियों में जुटने पर विचार कर रही हैं। 16 जून से होने वाली ऐशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की भिड़ंत होने वाली है। आईसीसी के फाइनल के समय ही अगले चरण का ऐलान कर दिया जाएगा।

WTC Final के अगले संस्करण का हुआ ऐलान

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला गया, जिसमें आस्ट्रेलिया के हाथों टीम इंडिया को शिकस्त का सामना करना पड़ा। हालांकि जो होना था अब तो वह हो गया, लेकिन अब भारतीय टीम को अगले सीजन के लिए जोरदार तैयारियां करनी होंगी। अब भारत अगले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए अगले महीने होने वाले वेस्टइंडीज दौरे से शुरुआत करेगा। इसी फाइनल 2025 के फाइनल मुकाबले में कुल 27 सीरीज खेली जाएंगी, जिसके लिए 68 टेस्ट मैच का आयोजन किया जाएगा।

जानकारी के लिए बता दें कि किसी भी प्रकार के नियमों में किसी प्रकार का कोई बदलाव नहीं किया गया है। प्रत्येक टेस्ट जीतने पर टीम को 12 और ड्रा होने पर 6 पॉइंट्स दिए जाएंगे। फाइनल स्टैंडिंग्स जीते हुए पॉइंट्स का परसेंटेज निकाल कर इस बात का फैसला किया जाएगा। पिछली बार ऑस्ट्रेलिया टॉप पर काबिज थी, वहीं भारतीय टीम दूसरे पायदान पर मौजूद थी।

भारत के लिए जीतना नहीं है आसान

WTC Final 2023-25 के चरण में भारतीय टीम कुल 6 सीरीज खेलेगी, जिसमें ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत को मैच खेलने हैं,। इसमें से तीन मैच अपनी सरजमीं पर और तीन बाहर खेले जाएंगे। प्रत्येक सीरीज कम से कम दो या पांच मैचों की टेस्ट सीरीज हो सकती है।

भारत के लिए इसलिए मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं, क्योंकि भारतीय टीम का सामना ऑस्ट्रेलिया के साथ होगा, लेकिन फाइनल में मिली शिकस्त के बाद अब भारत की असलियत सबके सामने आ गई है। कि भारत की बल्लेबाजी ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों के आगे नहीं टिक सकी। इस बार इस बात पर नजर डालनी होगी, कि भारत फाइनल मुकाबले में पहुंच पाता है अन्यथा नहीं।

Read Also:-इन 3 खिलाड़ियों ने BCCI के फैसले पर व्यक्त की नाराजगी, अगर नहीं मिला मौका, तो जल्द ही किसी और देश से खेलेंगे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट