हरभजन सिंह
पाकिस्तान के खिलाफ हरभजन सिंह ने चुनी भारत की प्लेइंग-XI, जानिए किन खिलाड़ियों को मिली जगह किनका कटा पत्ता

हरभजन सिंह: T20 वर्ल्ड कप 2022 ने टीम इंडिया को अपना पहला मुकाबला 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ मेलबर्न के क्रिकेट ग्राउंड में खेलना है। इस मैच को देखने के लिए दर्शकों सहित क्रिकेट जगत के बड़े-बड़े दिग्गज भी काफी ज्यादा उत्साहित हैं। लगातार टीम की प्लेइंग इलेवन और सेमीफाइनल की राह के बारे में दिग्गज अपनी अपनी चर्चा कर रहे हैं। ऐसे में टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम की अपनी पसंदीदा प्लेइंग इलेवन का चयन किया है। इसलिए आपको बताते हैं कि उन्होंने किन-किन खिलाड़ियों को टीम में जगह दी है और किनको बाहर का रास्ता दिखाया है।

हरभजन सिंह की प्लेइंग इलेवन में मिला इन खिलाड़ियों को मौका

पाकिस्तान के खिलाफ हरभजन सिंह ने जिस प्लेइंग 11 का चुनाव किया है। उनके मुताबिक टीम में ज्यादा बदलाव की गुंजाइश नहीं है। पिछली सीरीज के प्रदर्शन और बल्लेबाजी क्रम को देखते हुए उन्होंने अपनी टीम को कुछ इस तरीके से बनाया है इसी के साथ उन्होंने कहा है कि

“मेरी टीम बहुत सीधी सीधी है। मैं चाहता हूं कि रोहित शर्मा के एल राहुल विराट कोहली सूर्यकुमार यादव हार्दिक पांड्या दिनेश कार्तिक और अक्षर पटेल टीम में मौजूद रहे। वहीं यूज़वेंद्र चहल के साथ अर्शदीप सिंह, भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी टीम का हिस्सा होने वाले है।

Read More : T20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए 6 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवानी होगी टीम इंडिया, इस दिन से शुरू होगा प्रेक्टिस सेशन

अश्विन ओर हर्षल को नही मिली टीम में जगह

पाकिस्तान के साथ इस मुकाबले को लेकर हरभजन सिंह ने अपनी प्लेइंग इलेवन का खुलासा किया है। उन्होंने अपनी इस प्लेइंग इलेवन में अनुभवी खिलाड़ी आर अश्विन और हर्षल पटेल को टीम में जगह नहीं दी है। उन्होंने कहा है कि अक्षर पटेल को मौका नहीं मिल सकता। मुझे लगता है कि दीपक हुड्डा और आर अश्विन को पहले कुछ मौकों में मैचों में मौका नहीं दिया गया है इसलिए मैं ऐती प्लेइंग इलेवन के रूप में देख रहा हूं।

दिनेश कार्तिक को दीपक से ऊपर जगह

हरभजन सिंह ने सी के साथ अपनी बात को रखते हुए कहा है कि कुछ लोग हर किसी की पसंद है। रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक और अक्षर पटेल के खेलने को लेकर कि किसी भी प्रकार का कोई भी संदेह नहीं है। दिनेश कार्तिक युवा ऋषभ पंत से काफी आगे निकलते हुए दिख रहे हैं।

जबकि अक्षर पटेल आर अश्विन को ज्यादा मौके नहीं दिए गए हैं हालांकि इस दौरान उन्होंने मोहम्मद शमी की भी जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा है कि शमी का फिट होना भारतीय टीम के लिए एक बहुत अच्छी खुशखबरी है। जिस तरह के अनुभव पर काफी ज्यादा जरूरी होता है ना उनका रोल काफी बड़ा हो जाता है। हमें उम्मीद है कि वह सभी की उम्मीदों पर खरे उतरेंगे।

हरभजन सिंह के द्वारा चुनी गई प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी.

Read More : India T20 WC : अर्शदीप सिंह के चयन के बाद उनके माता-पिता ने दिया बयान, ‘बेटे का वर्ल्ड कप में…..