GG VS MI : "नहीं, हम पहले ही क्वालीफाई कर चुके... " मुकाबला जीतने के बाद Nat Sciver-Brunt ने दी प्रतिक्रिया
GG VS MI : "नहीं, हम पहले ही क्वालीफाई कर चुके... " मुकाबला जीतने के बाद Nat Sciver-Brunt ने दी प्रतिक्रिया

GG VS MI : महिला प्रीमियर लीग के 12 मुकाबले खेले जा चुके हैं। ये मुकाबला मुंबई इंडियंस और गुजरात के बीच में मुंबई के ब्रेबोन क्रिकेट स्टेडियम में यह मुकाबला खेला गया इस मैच में एमआई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए। जिसके जवाब में गुजरात की टीम इस लक्ष्य को हासिल करने में नाकाम रही और 117 रनों पर ही सिमट कर रह गई। बता नहीं कि मुंबई में 55 रनों से जीत हासिल करके विमिंस प्रीमियर लीग के फाइनल में अपनी जगह को पक्का कर लिया है।

MI- Nat Sciver-Brunt ने दी प्रतिक्रिया

“नहीं, हम पहले ही क्वालीफाई कर चुके हैं? अद्भुत! हर टीम के पास ताकत है लेकिन हम फॉर्म में हैं। मैं, मैं इसका लुत्फ उठा रहा हूं, आज रात मुझे गेंद उतनी स्विंग नहीं मिली, शायद यह ओस है। ओस अंत में यहाँ है, गेंदबाजी को खोलना और शुरू से ही दबाव बनाना अच्छा है। तब से विकेट थोड़े धीमे होंगे, इसकी आदत डालना थोड़ा मुश्किल होगा, लेकिन कुल मिलाकर अच्छा लगा। हम लगातार बने रहने की कोशिश कर रहे हैं।

कोशिश करें और प्रत्येक खेल को उसी रूप में लें जैसे वह आता है। बहुत संतुष्ट नहीं होना चाहिए। हम अपने दिल से खेल रहे हैं और खुद का आनंद ले रहे हैं। यह एक अलग सतह है, तेज गेंदबाजों को विकेट मिलते दिख रहे हैं। जब हम वहां [डीवाई पाटिल स्टेडियम में सतह पर] पहुंचेंगे तो हम देखेंगे।” 

मैच का हाल

पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई की टीम की शुरुआत बिल्कुल भी अच्छी नहीं थी।हेली मैथ्यूज जहां पहले ओवर की चौथी गेंद पर ही अपना विकेट गंवा बैठी तो वही नेट सीवर और यास्तिका भाटिया ने दूसरे विकेट के लिए 74 रनों की शानदार साझेदारी की। दोनों खिलाड़ियों के आउट होने के बाद हरमनप्रीत कौर और अमेलिया करने चौथे विकेट के लिए 51 रनों की साझेदारी की

अमेलिया 19 रन बनाकर आउट हुए आउट नहीं तो वहीं हरमनप्रीत कौर ने तूफानी अर्धशतक लगाया। धारा गुज्जर एक रन बनाकर जितिमनी 2 रन बनाकर नाबाद रहे गुजरात की तरफ से एश्ले गार्डनर ने तीन विकेट किंग स्नेहा राना और तनुजा को एक-एक विकेट हासिल हुआ।

163 रनों के लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी गुजरात की टीम की शुरुआत बिल्कुल भी खास नहीं रही। जहां टीम के लिए सोफिया डंकलें एक गेंद पर ही अपना विकेट गंवा बैठे तो वही रैना ने 17 गेंदों में 16 रन बनाने का काम किया टीम के लिए हरलीन देओल ने 23 गेंदों पर 22 रनों की पारी खेली है। तो वही एनाबेल अपना खाता खोलने के लिए भी नाकामयाब रही टीम के लिए एश्ले गार्डनर ने 10 गेंदों पर 8 रनों की पारी खेली तो वही हेमलता ने 6 गेंदों पर 6 रन बनाने का काम किया।

स्नेहा राणा ने 19 गेंदों पर 20 रन बनाने का काम किया। किम गर्थ ने 8 गेंदों पर 8 रन बनाएं। वहीं टीम के लिए तनुजा अपना खाता खोलने में नाकाम रही। गुजरात के लिए सुषमा वर्मा ने 18 रन बनाएं।

Read More : MI vs GG : मुंबई के खतरनाक गेंदबाजों ने उड़ाई गुजरात टीम के बल्लेबाजों की धज्जियां, 55 रनों से मुकाबला जीतकर WPL के फ़ाइनल में बनाई जगह