Fawad Alam Retirement: वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान के लिए जोरदार झटका, टी-20 विश्व कप विजेता टीम के इस बल्लेबाज ने किया संन्यास का ऐलान

Fawad Alam Retirement: विश्व कप से पहले ही पाकिस्तान के एक बल्लेबाज द्वारा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी गई है। क्रिकबज के अनुसार अब यह बल्लेबाज USA में होने वाली माइनल क्रिकेट लीग में भाग लेंगे।

फवाद आलम ने किया रिटायरमेंट का ऐलान

साल 2009 में T20 वर्ल्ड कप जीतने वाली पाकिस्तान टीम का हिस्सा रहे फवाद आलम द्वारा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी गई है। उन्होंने साल 2007 में पाकिस्तान के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था, जबकि साल 2009 में उन्हें टेस्ट में पदार्पण करने का मौका मिल सका। इस दौरान उन्होंने शतक जड़ अपने करियर की शुरुआत की थी।

फवाद का अंतरराष्ट्रीय करियर

अगर उनके अंतरराष्ट्रीय करियर के बारे में बात करें, तो अब तक फवाद द्वारा 38 मैचों की 36 पारियों में 966 रन बनाए गए। इस दौरान उन्होंने एक शतक और छह अर्धशतक भी जड़े। वही 19 टेस्ट की 30 पारियों में 1011 रन बनाने में कामयाब रहे, जिसमें 5 शतक और 2 अर्धशतक भी मौजूद हैं। इसके अतिरिक्त 24 टी20 मैचों की 17 पारियों में वह 194 रन बनाने में कामयाब रहे। इसके साथ-साथ उनके नाम तीनों फॉर्मेट में 15 अंतर्राष्ट्रीय विकेट भी दर्ज हैं।

कहां जा रहा है, कि लगभग 15 सालों तक पाकिस्तान के लिए क्रिकेट खेलने वाले फवाद आलम द्वारा अब दूसरे देश की लीग में भाग लेने के लिए क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की जा चुकी है। इस दौरान सबसे खास बात यह रही कि उनसे पहले हम्माद आजम, सैफ बदर, मोहम्मद मोहसिन और यामी असलम भी USA लीग में शामिल हो गए हैं।

Read Also:-Video : सर Ravindra Jadeja ने लगाए रोड पर ठुमके, लूटी महफिलें, रिवाबा की खुशी का नहीं रहा ठिकाना