‘अगर ऐसा हुआ तो रोहित को छोड़नी पड़ेगी कप्तानी…’, दिनेश कार्तिक ने खिलाड़ी पर दिया बड़ा बयान

दिनेश कार्तिक: ऑस्ट्रेलिया में आईसीसी T20 वर्ल्ड कप का आयोजन होने के बाद से ही भारतीय वनडे और टी-20 कमान अलग-अलग खिलाड़ियों के हाथों में है। वनडे टीम में भारत की अगुवाई नियमित कप्तान रोहित शर्मा कर रहे हैं तो वहीं T20 फॉर्मेट में हार्दिक पांड्या को कप्तानी दी गई है। लेकिन भारतीय टीम मैनेजमेंट के आधिकारिक तौर पर अभी स्प्लिट कैप्टंसी फॉर्मूले पर कोई भी फैसला नहीं लिया गया है। वहीं इसी बीच भारतीय टीम के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने इस पर बड़ा बयान दिया है।

Read More : टीम हेड कोच राहुल द्रविड़ पर लटकी तलवार, दिनेश कार्तिक ने दिए ये बड़े संकेत

वनडे वर्ल्ड कप पर निर्भर है सब कुछ

भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने इस बात का दावा किया है कि अगर टीम इंडिया वर्ल्ड कप 2023 में नहीं जीती है तो रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाया जा सकता है वहीं दिनेश कार्तिक ने क्रिकबज के साथ बातचीत करते हुए कहा है कि

“अगर मामला खुद पेश होता है, तो क्यों नहीं? लेकिन अभी मेरे लिए कुछ कारणों से इसे कहना सही नहीं है। एक तो भारत इसके बाद 2023 वर्ल्ड कप तक सिर्फ तीन टी20 मैच खेल रहा है। एक बार टूर्नामेंट हो जाने के बाद मुझे लगता है कि हमें पता चल जाएगा कि चीजें कहां खड़ी हैं।”

अभी तक नहीं की गई है कोई भी अधिकारी घोषणा

टी-20 टीम की कमान सौंपने के बाद और टी-20 में सभी सीनियर खिलाड़ियों को बाहर करने के बावजूद भी बीसीसीआई और सिलेक्टर्स ने भी इस पर कोई भी अधिकारी घोषणा नहीं की है। लेकिन यह बात लगातार कही जा रही है कि बोर्ड इस की योजना पहले से ही शुरु कर चुका है कार्तिक ने इस बात को कहा है कि

“अगर रोहित शर्मा की टीम वहां कुछ खास नहीं करती है, तो हम विभाजित कप्तानी का मौका देख सकते हैं। मुझे लगता है कि अवसर उस समय खुद को पेश करेगा। जबकि अगर रोहित कुछ खास हासिल करने के लिए आगे बढ़ते हैं, तो हम सभी अलग तरह से सोचना चाहेंगे और 2024 टी20 विश्व कप में उन्हें मौका देंगे, अगर वह खुद ऐसा करने के लिए तैयार हैं।”

हार्दिक पांड्या ने किया बेहतरीन काम

दिनेश कार्तिक यहीं नहीं रुके उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाया और हार्दिक पांड्या के बारे में भी बातचीत की हार्दिक पांड्या के बारे में बातचीत करते हुए उन्होंने कहा है कि

“हार्दिक पांड्या ने काफी अच्छा काम किया है। वह बड़े खेलों के लिए जीते हैं। विराट कोहली के बाद अगर मैंने किसी को देखा है जो बड़े खेल चाहता है तो वह है हार्दिक पांड्या आपको बुमराह को भी उसी सूची में रखना होगा एक बल्लेबाज के रूप में हार्दिक उन लोगों को पसंद करते हैं। “

Read More : लो उठ गया राज से पर्दा, इस वजह से नहीं मिला दिनेश कार्तिक को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 टीम में मौका