टीम इंडिया के कप्तान बनने के बाद दिनेश कार्तिक ने दी दिल छू लेने वाली प्रतिक्रिया,इस टीम का हिस्सा होने पर मैं गर्व…….
टीम इंडिया के कप्तान बनने के बाद दिनेश कार्तिक ने दी दिल छू लेने वाली प्रतिक्रिया,इस टीम का हिस्सा होने पर मैं गर्व…….

इंग्लैंड दौरे पर स्थित टीम इंडिया इस समय आखिरी टेस्ट मैच खेलने में लगातार व्यस्त चल रही है। आपको बता दें कि इसके बाद टीम को इंग्लैंड के खिलाफ 7 जुलाई से तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है। हालांकि सीरीज के लिए रोहित शर्मा पूरी तरीके से फिट हो गए हैं। हालाकिं दोबारा से रोहित ही टीम की कप्तानी करते हुए आपको दिखाई देंगे। हालांकि लगभग 1 साल के अंदर टीम इंडिया में कई सारे कप्तानों में से बदल किया गया है। इस कड़ी में दिनेश कार्तिक को भी कप्तानी करने का मौका मिला है।

इन मैचों में टीम इंडिया के कप्तान बने थे दिनेश कार्तिक

हालांकि आपको बता दें कि वनडे T20 सीरीज से पहले टीम इंडिया को दो वार्म अप मैच भी खेले थे। जिसका पहला मुकाबला 1 जुलाई को खेला जा चुका है। और दूसरा मुकाबला भी कल शाम दिनेश कार्तिक की अगुवाई में टीम इंडिया खेल चुकी है। जहां टीम इंडिया ने पहले मैच खेलते हुए 7 विकेट अपने नाम किया था।

वहीं दूसरे मैच में भी उन्होंने जीत हासिल कर ली। इस मैच के बाद दिनेश कार्तिक ने भारतीय टीम की कप्तानी करने के अपने अनुभव पर ही प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने अपनी इस प्रतिक्रिया से सभी का दिल छू लिया है। इसलिए आपको बताते हैं कि दिनेश कार्तिक ने क्या कहा है।

ट्विटर पर कहीं दिल छू लेने वाली बात


दिनेश कार्तिक ने ट्वीट करके कहा कि-

“टीम के साथ में कई सालों से हूं। लेकिन जब मैंने ब्लू जर्सी में टीम का नेतृत्व किया है। भले ही यह एक वॉर्मअप मैच था। लेकिन विशेष और एक बड़ा सम्मान मुझे महसूस हुआ है। मेरा समर्थन करने वाले लोगों को शुभकामनाओं के लिए बहुत बड़ा धन्यवाद। इस टीम का हिस्सा होने पर मैं गर्व महसूस कर रहा हूं।”

युवा खिलाड़ियों ने मचाया कहर

Dinesh karthik
Dinesh karthik

इस मैच के दौरान उमरान मलिक और अर्शदीप का शोर गूंजता दिखाई दिया। दोनों ही खिलाड़ी इस दौरान अपनी बेहतरीन लय में दिखाई दिए। इस मैच में गेंदबाजी करते हुए आज देखने जहां चार ओवर में 29 रन देकर दो विकेट चटकाए तो वही उमरान मलिक ने चार ओवरों में 30 रन के साथ 2 विकेट अपनी झोली में डाले। इसके अलावा आपको बता दें कि वेंकटेश अय्यर और अक्षर पटेल ने एक-एक विकेट से अपना खाता खोला।