मलेशिया एयरलाइन पर बुरी तरह भड़के दीपक चाहर, बोले – न खाना मिला न मेरा सामान
मलेशिया एयरलाइन पर बुरी तरह भड़के दीपक चाहर, बोले – न खाना मिला न मेरा सामान

न्यूजीलैंड के बाद भारतीय टीम को अब अपना अगला लक्ष्य बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज और दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलना है। ऐसे में वनडे सीरीज के लिए जहां टीम के कई सारे खिलाड़ी सीधे बांग्लादेश पहुंच चुके हैं तो वहीं न्यूजीलैंड टीम का हिस्सा बने दीपक चाहर न्यूजीलैंड से सीधा बांग्लादेश पहुंचे न्यूजीलैंड बांग्लादेश आते वक्त दीपक चाहर के साथ कुछ ऐसा व्यवहार हुआ। जिसके बाद दीपक काफी गुस्से में दिखाई दिए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल पर भी अपना गुस्सा उतारते हुए खूब खरी-खोटी सुनाई है। आखिर क्या है पूरा माजरा चली आपको बताते हैं।

Read More : भारतीय टीम को मिला दूसरा सूर्यकुमार यादव मैदान पर चौके -छक्के की बारिश से कर देता है सबका मुहं बंद

क्या है पूरा मामला

दरअसल भारतीय तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने शनिवार को इस बात का दावा किया है कि वह न्यूजीलैंड से टांका की यात्रा कर रहे थे। तब मलेशिया एयरलाइंस उनका सामान को दिया। उन्हें बिजनेस क्लास में खाना भी नहीं दिया गया। जिस पर उन्होंने अपना गुस्सा निकालते हुए ट्वीट भी किया।

दीपक चाहर का एयरलाइंस पर फूटा गुस्सा

दरअसल टीम इंडिया के खिलाड़ी मलेशिया एयरलाइन से सफर कर रहे थे। उस पर नाराजगी जाहिर करते हुए चाहर ने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा कि

मलेशिया एयरलाइंस के साथ सफर करने का अनुभव काफी खराब रहा. पहले उन्होंने हमें बिना बताए हमारी फ्लाइट बदल दी. इसके अलावा बिजनेस क्लास होने के बावजूद हमें खाना नहीं मिला. हम अब पिछले 24 घंटे से अपने सामान का इंतजार कर रहे हैं. सोचने वाली बात है हमें कल एक मैच खेलना है.

पलटकर एयरलाइंस ने मांगी माफी

हालांकि उनके ट्वीट के तुरंत बाद मलेशिया एयरलाइंस से माफी मांगते हुए जल्द से जल्द सामान देने की बात कही दीपक उनके व्यवहार से बहुत ज्यादा तो खुश नजर नहीं आए । इतना ही नहीं जब दीपक ने मलेशिया एयरलाइंस से शिकायत दर्ज करने के लिए लिंक मांगा तो वह लिंक भी ओपन नहीं हो रहा था। जिसके बाद मलेशिया एयरलाइंस पर इसका जवाब देते हुए लिखा कि परिचालक मौसम संबंधी और तकनीकी कारणों की वजह से ऐसा हो जाता है। हम आपको असुविधा देने के लिए क्षमा प्रार्थी हैं।

Read More : टी20 वर्ल्ड कप के लिए मोहम्मद शमी ने पास किया फिटनेस टेस्ट, वहीं दीपक चाहर की जगह ले सकते है सिराज