GG VS UP: " मुझे उन्हें हमारे लिए अच्छा स्कोर करने का श्रेय देना चाहिए...", यूपी से मुकाबला हारने के बाद गुजरात टीम ने दिया बड़ा बयान
GG VS UP: " मुझे उन्हें हमारे लिए अच्छा स्कोर करने का श्रेय देना चाहिए...", यूपी से मुकाबला हारने के बाद गुजरात टीम ने दिया बड़ा बयान

DC VS GT : महिला प्रीमियर लीग 2023 का रोमांच धीरे-धीरे अपने चरम पर पहुंच रहा है। लीग के आधे से ज्यादा मुकाबले हो चुके हैं। गुजरात और दिल्ली के बीच विमंस प्रीमियर लीग का यह 14 वां मुकाबला खेला गया। मुंबई के ब्रेबोर्न क्रिकेट स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए गुजरात को बनाया जिसके बाद टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 148 रनों का लक्ष्य टीम को दिया। इसके जवाब में दिल्ली की टीम इस लक्ष्य को हासिल करने में नाकामयाब हुई और मुकाबला गुजरात में जीत लिया।

Read More : DC VS RCB : विमंस प्रीमियर लीग में लगातार मुकाबला हारने के बाद स्मृति मंधाना का बड़ा बयान, बल्लेबाजों पर फोड़ा हार का ठीकरा

स्नेह राणा ने जीत के बाद दी प्रतिक्रिया

मुकाबला जीतने के बाद गुजरात की कप्तान बेहद खुश दिखाई दी। उन्होंने बयान देते हुए कहा कि,

“मुस्कान हमेशा रहती है। हमें लगा कि इस मैदान और परिस्थितियों के हिसाब से 150 का स्कोर बराबर है। (मेग लैनिंग के विकेट पर) हां, यह एक बड़ा विकेट था, इसका लुत्फ उठाया। मुझे लगता है कि गति हमारे पक्ष में ही थी, किम गर्थ ने शानदार शुरुआत की।”

उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाया और कहा कि,
” जो भी टीम में योगदान देगा, वह सर्वश्रेष्ठ होगा। अच्छा स्कोर हासिल करने के लिए हमें दो अच्छी साझेदारियों की जरूरत है और आज हमें वह मिल गई। वार्म-अप से ही हर कोई सकारात्मक मानसिकता में था और हमें पता था कि हमें आज यह करना है।”

गुजरात ने दिल्ली को दिया 148 रनों का लक्ष्य

गुजरात में दिल्ली कैपिटल्स के सामने 148 रनों का लक्ष्य रखा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात में 20 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 147 रन बनाए पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात की शुरुआत काफी खराब थी।

टीम के लिए सोफिया ने 6 गेंदों में 4 रन बनाने का काम किया तो वही एल वोल्वार्ड्ट ने 45 गेंदों में 57 रन बनाए। टीम के लिए हरलीन देओल ने 33 गेंदों में 31 रन बनाने का काम किया था। वही टीम के लिए एशले गार्डनर 51 रनों पर नाबाद रहे। टीम के लिए हेमलता ने 3 गेंदों पर 1 रन बनाया। 12 गेंदबाज़ी की गए तो दिल्ली की तरफ से जोनासेन ने दो विकेट मरिजाने और अरुंधति रेडी को एक-एक विकेट मिला।

Read More : DEL VS MI : हरमनप्रीत कौर की टीम के आगे फुस्स हुई दिल्ली कैपिटल्स,मुंबई ने DC को 8 विकेट से हराकर लीग में दर्ज की तीसरी बड़ी जीत