CSK vs SRH, : आज के महामुकाबले में बने 8 बड़े रिकॉर्ड्स, डेवोन कॉनवे ने लगाई रिकार्ड्स की झगड़ी
By Manika Paliwal On April 26th, 2023

CSK VS SRH : आईपीएल 2023 का 29 वां मुकाबला चेन्नई के चेपक स्टेडियम में खेला गया। जिसमें धोनी की टीम ने पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया और हैदराबाद को पहले बल्लेबाजी के लिए भेजा जिसके बाद मैदान पर उतरी हैदराबाद की टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 134 रन बनाए। वहीं इस लक्ष्य का पीछा करते हुए सीएसके की टीम ने इस मुकाबले को 7 विकेट के साथ जीत आईपीएल में एक ओर जीत अपने नाम की।
आज के महामुक़ाबलें में बने 8 बड़े रिकॉर्ड्स
सीएसके और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अब तक 19 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें कुल 14 मुकाबले इस वर्ष के लिए जीते हैं तो वहीं पांच मुकाबलों में हैदराबाद को जीत हासिल हुई।
डिवोन कोनवे ने आज अपने आईपीएल करियर का छठवां अर्धशतक लगाया है।
पुरुष के T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच कहने वाले विकेटकीपर खिलाड़ी
208 – महेंद्र सिंह धोनी
207 – क्विंटन डी कॉक
205 – दिनेश कार्तिक
172 – कामरान अकमल
150 – दिनेश रामदीन
डिवॉन कॉनवे ने आज आईपीएल 2023 में अपना तीसरा अर्धशतक लगाया है।
धोनी ने आज अपने विकेट से पीछे 3 शिकार किए जिसमें एक कैच 1 रन आउट और एक स्टांपिंग भी शामिल था।
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम अब तक आईपीएल के इतिहास में एक भी बार चंपा में चेन्नई को हारा नहीं पाई है।
धोनी आईपीएल में 200 डिस्मिसल पूरे करने वाले पहले विकेटकीपर बने हैं।
चेन्नई की टीम इस सीजन में अब तक चार मुकाबले जीतने वाली तीसरी टीम बन गई है।