CSK vs RR, STAT: आज के महामुकाबले में बने 17 बड़े रिकॉर्ड, मैच हारने के बाद ही धोनी ने लगाई रिकार्ड्स की झड़ी
By Manika Paliwal On April 13th, 2023

CSK VS RR : चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में आईपीएल 2023 का 17वां मुकाबला खेला गया। सीएसके और राजस्थान के बीच में एक शानदार भिड़ंत देखने को मिली महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का मौका दिया था। वही राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर सीएसके को जीत के लिए 176 रनों का स्कोर किया। सीएसके इस स्कोर को पाने में नाकामयाब रही तो वहीं राजस्थान ने इस मुकाबले को 3 रनों से जीत लिया ।
आज के इस महामुकाबले में बने 17 बड़े रिकॉर्ड
चेन्नई –राजस्थान की टीम के बीच अब तक कुल 27 मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें महेंद्र सिंह धोनी की टीम ने 15 बार तो वही राजस्थान में 12 बार मुकाबले को जीता है।
जोस बटलर ने आज अपने आईपीएल करियर का 18वां अर्धशतक जड़ा है।
आईपीएल में आर आर के लिए सबसे ज्यादा डक
8 – संजू सैमसन
7 – शेन वॉर्न
7 – स्टुअर्ट बिन्नी
5 – अजिंक्य रहाणे
आईपीएल में सीएसके के कप्तान के तौर पर धोनी ने खेला 200 महा मुकाबला धोनी ऐसा करने वाले इतिहास के पहले कप्तान बन गए हैं।
जोस बटलर ने सीजन में 4 मुकाबले खेलते हुए 3 बार 50 रनों का आंकड़ा पार किया है।
आईपीएल 2023 में पीपी में सीएसके की गेंदबाजी
65/1 बनाम जी.टी
80/1 बनाम एलएसजी
61/1 बनाम एमआई
57/1 बनाम आरआर
सबसे तेज 3000 आईपीएल रन
75 – क्रिस गेल
80 – केएल राहुल
85 – जोस बटलर
94 – डेविड वार्नर
94 – फाफ डु प्लेसिस
आईपीएल में 3000 से ज्यादा रन बनाने वाले 21 बल्लेबाजों में बटलर ।। का स्ट्राइक रेट सिर्फ एबी डिविलियर्स से ही कम है।
आईपीएल 2023 में पीपी में आर आर
85/1 बनाम एसआरएच
57/3 बनाम पीबीकेएस
68/0 बनाम डीसी
57/1 बनाम सीएसके
जोस बटलर ने आज आईपीएल करियर में अपने 3000 रन पूरे किए हैं।
यह तीसरी बार है जब रविचंद्रन अश्विन आईपीएल में नंबर पांच पर बल्लेबाजी करने आए।
डेवोन कोनवे ने आज अपने आईपीएल करियर का चौथा अर्धशतक लगाया है।
जडेजा ने आज T20 फॉर्मेट में आप 200 विकेट पूरे किए।
रविचंद्रन अश्विन ने T20 फॉर्मेट में अब तक 300 मुकाबले खेले हैं।
शिवम दुबे ने अब तक आईपीएल में 50 चौके पूरे किए हैं।
धोनी ने सीएसके के लिए आज 200 छक्के आईपीएल में पूरे किए हैं।
शिमरॉन हेटमायर ने आईपीएल में 50 मुकाबले अब खेल लिए हैं।
Read More : इस घातक गेंदबाज ने तोड़ा पूर्व कप्तान धोनी का बड़ा रिकॉर्ड, हासिल किया ये बड़ा मुकाम