CSK VS RR : " मैं अपनी ताकत का आकलन करने में कहीं बेहतर हूं..", आर अश्विन को मिला MOM का ख़िताब
CSK VS RR : " मैं अपनी ताकत का आकलन करने में कहीं बेहतर हूं..", आर अश्विन को मिला MOM का ख़िताब

CSK VS RR : पूर्व चैंपियन राजस्थान रॉयल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग के 16 वे सीजन के सत्र के मुकाबले में बुधवार को सीएसके को 3 रनों से पटखनी देखो रोमांचक जीत को अपने नाम किया है। हालांकि पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाए जिसके बाद सीएसके की टीम ने 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाने का काम किया राजस्थान में अपनी तीसरी जीत हासिल किया है।

Read More : CSK VS RR : पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान के लिए आज भिड़ेंगी राजस्थान और सीएसके, जानिए कब कहा उठा सकते है मुकाबलें का लुफ्त

आर अश्विन को मिला MOM का ख़िताब

“मुझे लगता है कि मैं लोगों को आश्चर्यचकित करता हूं। जब भी मैं बल्लेबाजी के लिए जाता हूं, तो लोग मान लेते हैं कि मैंने अभी फैसला किया और बाहर आ गया, लेकिन यह भूमिका मुझे दी गई है, हमने संजू को खो दिया और मुझे काम करना पड़ा। मैं अपनी ताकत का आकलन करने में कहीं बेहतर हूं, मुझे जाने के लिए कुछ गेंदें लगती हैं। हर बल्लेबाजी पारी में मैं शुरू से ही गद्देदार रहता हूं।

यह कोई आसान बात नहीं है लेकिन यह अच्छी है। मैं अच्छी टेस्ट फॉर्म के साथ आया। मुझे लगता है कि मैं अच्छी पकड़ हासिल करने और गेंद को सही लेंथ पर गिराने में सक्षम हूं। अगर मैं उन चीजों को दो साल (पंजाब किंग्स के साथ) में नहीं कर पाया तो मैं यहां नहीं कर पाऊंगा। सफलता या असफलता, यह मेरी अपनी शर्तों पर होनी चाहिए।”

मैच का हाल

राजस्थान की टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर खेलकर 8 विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाए बना रहे हैं कि राजस्थान टीम की शुरुआत एक आम थी। जहां टीम के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल ने 8 गेंदों पर 10 रन बनाए तो वहीं उनकी जोड़ीदार यानी कि जोस बटलर ने 36 गेंदों में 52 रन बनाकर एक शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। टीम के लिए पडीकर ने 26 गेंदों पर 38 रन बनाए थे .

वही संजू सैमसन टीम के कप्तान आज अपना खाता खोलने में भी नाकामयाब रहे। अश्विन ने 22 गेंदों पर 30 रन तो वही हेटमायर 18 गेंदों पर 30 रन बनाने का काम किया टीम के लिए दोनों ने 6 गेंदों पर 4 रन तो वही होल्डर शून्य पर अपना विकेट गंवा बैठे टीम के लिए जंपा 1 रन बनाकर नाबाद रहे। बता दें कि सीएसके के लिए जडेजा, आकाश सिंह और तुषार देशपांडे ने दो-दो विकेट लिए। जबकि मोईन अली को एक विकेट मिला।

176 रनों के लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी सीएसके चित्र वादी कुछ खास नहीं थी टीम के लिए चौकों छक्कों की बारिश करने वाले ऋतुराज का बल्ला आज शांत दिखाई दिया और वह 10 गेंदों पर 8 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे हालांकि उनकी जोड़ीदार डेवोन कोनवे ने 38 गेंदों पर 50 रन बनाए तो वही अजिंक्य रहाणे ने 19 गेंदों पर 31 रन बनाने का काम किया। टीम के लिए शिवम दुबे ने 9 गेंदों पर 8 रन तो वही मोईन अली ने 10 गेंदों पर 7 रन बनाए अंबाती रायडू 2 गेंदों पर 1 रन ही बना पाए तो वही जडेजा ने 25 रन तो वही धोनी ने 32 रन बनाएं।

Read More : CSK VS LSG : “हम जीते नहीं क्योंकि…”, सीएसके से मिली करारी शिकस्त के बाद केएल राहुल ने बताया हार का कारण , 2 खिलाड़ियों को ठहराया मुजरिम