CSK VS RCB : " इसकी जरूरत थी मुझे रोकना आसान नहीं होता है......, शिवम दुबे ने दी बड़ी प्रतिक्रिया
CSK VS RCB : " इसकी जरूरत थी मुझे रोकना आसान नहीं होता है......, शिवम दुबे ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

CSK VS RCB : आईपीएल के 24वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला रॉयल चैलेंज बेंगलुरु के साथ आज मैदान में खेला गया ।बता दें कि जहां दोनों टीमों के बीच में मुकाबला बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुआ तो वही आरसीबी के कप्तान ने पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया चेन्नई ने जहां पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 256 रन बनाए वही आरसीबी ने बहुत ही आसानी से इस मैच को जीतकर जीत का स्वाद चखा।

Read More : MI VS CSK : सीएसके की तूफानी आंधी में उड़ी मुंबई इंडियंस, चेन्नई ने 7 विकेटों से जीता मुकाबला

शिवम दुबे ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

इस स्टेडियम में, इस विकेट पर और इस भीड़ के सामने खेलना मेरे लिए अद्भुत था। मैंने पहले भी कहा था कि मैं अपनी ताकत का समर्थन करता हूं और आज इसकी जरूरत थी। निश्चित रूप से, मेरा मानना ​​है कि जब मैं जा रहा होता हूं तो मुझे रोकना आसान नहीं होता है, यही मेरा मानना ​​है और टीम का मानना ​​है। मैदान का आकार और विकेट अच्छा था, और मुझे जो आज़ादी मिली,

उसका मैंने आनंद लिया। किसी भी ट्रैक पर 226 काफी होना चाहिए, लेकिन हमें सही क्षेत्रों में गेंदबाजी करने की जरूरत है। बचपन से ही मुझमें यह शक्ति है। मेरे पिता ने मुझे पर्याप्त प्रोटीन दिया है क्योंकि वह जानते हैं कि इस स्तर पर किस चीज की जरूरत है।

आरसीबी को दिया 228 रनों का स्कोर

चेन्नई सुपर किंग आरसीबी को 227 रनों का बड़ा लक्ष्य दिया है । उसने 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 226 रन बनाए । चेन्नई के लिए डेवोन कोनवे और शिवम दुबे विस्फोटक पारी खेली और अर्धशतक पूरा किया बता दें कि डेवोन ने 45 गेंदों में 83 रन और शिवम दुबे ने 27 गेंदों पर 52 रनों की पारी खेली।अजिंक्य ने 20 गेंदों पर 19 रन बनाने का काम किया ।

अंबाती रायडू ने 6 गेंदों पर 14 रन तक ही रविंद्र जडेजा ने 8 गेंदों पर 10 रन का योगदान दिया। ऋतुराज गायकवाड का बल्ला आज मैदान पर देखने को नहीं मिला । बता दें कि खिलाड़ी महज 3 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 1 गेंद पर 1 रन बनाकर नाबाद रहे। वही आरसीबी के लिए मोहम्मद सिराज विजय कुमार ग्लेन मैक्सवेल पटेल को एक-एक विकेट हासिल हुआ।

Read More : MI vs CSK, STAT: आज महामुकाबले में बने 8 बड़े रिकॉर्ड, रहाणे ने की शानदार वापसी