CSK VS PBKS : "हमने महसूस किया कि 200 एक बहुत ही प्रतिस्पर्धी स्कोर...", डेवोन कॉनवे को मिला MOM का ख़िताब
CSK VS PBKS : "हमने महसूस किया कि 200 एक बहुत ही प्रतिस्पर्धी स्कोर...", डेवोन कॉनवे को मिला MOM का ख़िताब

CSK VS PBKS : आईपीएल का 42 वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब के बीच में खेला गया। यह मुकाबला चेन्नई के गण यानी कि चैपॉक स्टेडियम में हुआ था इस मैच में कप्तान धोनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया तो वही पहले बल्लेबाजी करते हुए माही की कप्तानी से सजी टीम ने निर्धारित 20 ओवर खेलते हुए पंजाब को जीतने के लिए 201 रनों का लक्ष्य दिया। जिसके बाद मैदान पर उतरी पंजाब की टीम ने आखिरी सांस पर इस मुकाबले को अपने नाम करते हुए इसी जन्म एक और जीत को अपने नाम किया है।

Read More : RR VS CSK : “जयपुर में हमारी पहली जीत है खिलाड़ी जो कर रहे है उसका श्रेय….”, सीएसके को अपने होम ग्राउंड में धूल चटाकर ख़ुशी से गदगद हुए, संजू दिया बड़ा बयान

डेवोन कॉनवे को मिला MOM का ख़िताब

जैसा कि मैंने पारी के ब्रेक के समय कहा था, हमें लगा कि जब आप विकेट पर हिट करते हैं तो यह थोड़ा धीमा होता है लेकिन ईमानदारी से कहूं तो यह अच्छा विकेट था। हमने महसूस किया कि 200 एक बहुत ही प्रतिस्पर्धी स्कोर था। निराश है कि हमने उसे खो दिया। यह कभी आसान नहीं होता। यह चीजों को सरल रखने, अपनी प्रक्रिया से जुड़े रहने और चीजों को जटिल नहीं बनाने के बारे में है। टी20 में यह ऊपर और नीचे हो सकता है।

मैं जितना हो सके माइक हसी के साथ काम करने की कोशिश करता हूं जो न केवल ऑस्ट्रेलिया के लिए बल्कि सीएसके के लिए भी बहुत अनुभवी हैं, उन्होंने यहां अन्य खिलाड़ियों के साथ काफी क्रिकेट खेली है। मुझे रुतुराज के साथ बल्लेबाजी करने में मजा आता है और अजिंक्य के पास काफी अनुभव है। जब आप साझेदारी बनाते हैं, तो इससे मदद मिलती है।

सीएसके के लिए डेवोन की धमाकेदार पारी

पहले बल्लेबाजी करते हुए सीएसके ने पंजाब के सामने 201 रनों का लक्ष्य रखा है। वहीं अगर बात करें अपन चेन्नई के बल्लेबाजों की तो बता दें कि टीम के लिए ऋतुराज गायकवाड ने 33 रनों की पारी खेली तो वही शिवम दुबे ने 28 रन बनाने का काम किया। जबकि मोईन अली ने 10 रन तो वही जडेजा ने 12 रन बनाए जबकि एम एस धोनी 13 रनों पर नाबाद रहे। वही सीएसके के लिए सबसे ज्यादा डेवोन कोनवे ने रन बनाने का काम किया।

खिलाड़ी ने 52 गेंदों का सामना करते हुए 92 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली और नाबाद रहे वहीं अगर पंजाब की तरफ से गेंदबाजों की बात करें तो अर्शदीप सिंह ने 1 एक सैम करन ने एक तो वहीं राहुल चाहर ने भी एक विकेट लेने का काम किया। जबकि सिकंदर रजा को भी 1 विकेट हासिल हुआ।

Read More : RR VS CSK : संजू सैमसन के एक फैसले ने धोनी की सीएसके को किया पस्त,राजस्थान ने CSK को 32 रनों से दी पटखनी