CSK VS KKR : “बॉडीलाइन को लेकर मुझे हमेशा समस्या रही है….”, सीएसके के लिए जिताऊ पारी खेलने वाले डेवोन कॉनवे ने अपनी बेहतरीन पारी का इस खिलाड़ी को दिया श्रेय
By Manika Paliwal On April 24th, 2023

CSK VS KKR : बेंगलुरु के इडन गार्डन में आज आईपीएल का 33 वां मुकाबला खेला गया जहां घरेलू टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने सीएसके टीम बड़ी चुनौती बन कर खड़ी हुई थी। जहां पर कप्तान नितीश राणा ने टॉस जीतकर सीएसके को पहले बल्लेबाजी करने के लिए बुलाया तो वही 20 ओवर में टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 235 रन बनाए इस लक्ष्य का पीछा करने में केकेआर की टीम नाकामयाब रही और सीएसके ने मुकाबले को 49 रनों के साथ जीत लिया।
डेवोन कॉनवे ने दिया बड़ा बयान
“शीर्ष पर रुतु के साथ मेरी साझेदारी, यह मेरे लिए नसों को शांत करती है। इसका काफी श्रेय ऋतु को जाता है। जितना संभव हो उतना स्पष्ट होने की कोशिश कर रहा है। बॉडीलाइन को लेकर मुझे हमेशा समस्या रही है, ऐसा लगता है कि वह दूर हो रही है। मेरी भूमिका गेंदबाजों को दबाव में रखना है। मेरे पैरों का उपयोग मुझे उन अच्छी स्थिति में ले जाता है और गति पैदा करता है। चेन्नई में हमारे पास जो संस्कृति है
वह विशेष है। हर कोई बहुत सहज महसूस करता है, हर कोई समर्थित महसूस करता है। हमारे पास मैदान में अच्छा खिंचाव है। हमारे लिए, यह गति को जारी रखने के बारे में है। आपके समूह में एम.एस. का होना, उसे रखना बहुत अच्छा है। हर बार जब हम खेलते हैं तो घर जैसा महसूस होता है। CSK के प्रशंसक एक समूह के रूप में उसके और हमारे पीछे हो जाते हैं।”
सीएसके के लिए कॉनवे की तूफानी पारी
पहले बल्लेबाजी करते हुए चने की शुरुआत काफी ज्यादा अच्छी हुई। बता दें कि जहां टीम के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड ने 35 रन बनाए तो वही डेमोन कौन बे ने 56 रनों की शानदार पारी खेली थी। उनके लिए शिवम दुबे ने अर्धशतक लगाया। तो वही जडेजा 18 रन बनाने में कामयाब हुए टीम के लिए धोनी 2 रनों पर नाबाद तो वहीं अजिंक्य रहाणे ने सबसे ज्यादा यानी के 29 गेंदों पर 71 रनों की नाबाद पारी खेली। वही अगर बात करें केकेआर के गेंदबाजों की तो टीम के लिए वरुण चक्रवर्ती ने एक कुलवंत ने दो विकेट तो वही सुरेश शर्मा भी एक विकेट लेने में कामयाब रहे।