CSK vs DC : मनीष पांडे मिचेल मार्श को आधे रास्ते से लौटा हो गए रन आउट, जानिए कारण, वीडियो हुआ वायरल

CSK vs DC : आईपीएल 2023 के सीजन का 55 वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच चेपॉक स्टेडियम में खेला गया, जिसमें दोनों टीमों के बीच कुछ अलग ही नजारा सामने आया। जी हां चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे मनीष पांडे और मिचेल मार्श के बीच किसी बात को लेकर तगड़ा कन्फ्यूजन पैदा हो गया, जिसके चलते मार्श को महज 5 रन बनाकर पवेलियन लौटना पड़ा।

चौथे ओवर की पहली गेंद पर हुआ कुछ ऐसा

चौथे ओवर की पहली गेंद पर यह नजारा सबके सामने देखने में आया, जब तुषार देशपांडे ने मनीष पांडे की तरफ गेंद फेंकी तो बल्लेबाज ने इस गेंद को कवर की तरफ घुमा दिया, जिसके चलते मनीष पांडे तेज स्पीड में भागे, वहीं दूसरी तरफ से मिशेल मार्श भी तेजी के साथ दौड़े, लेकिन यह क्या हुआ मनीष पांडे तो गेंद को फील्डर के हाथों में जाते देख बीच रास्ते से ही क्रीज पर वापस लौट गए, जबकि मिचेल मार्श तो स्ट्राइकर एंड के बेहद करीब तक पहुंच चुके थे।

हालांकि मनीष पांडे अपना विकेट बचाने में कामयाब साबित हुए, वही मिचेल मार्श को रन आउट होकर पवेलियन की तरफ लौटना पड़ा। रन आउट के बाद मार्श में निराशा नजर आई, मनीष पांडे को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा भी निराशा व्यक्त की गई। उसने पूछा कि आखिर यह कैसा इम्पैक्ट हो गया है

29 गेंदों में मनीष पांडे ने बनाए 27 रन

इस मुकाबले के दौरान इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर उतरे मनीष पांडे 29 गेंदों में मात्र 27 रन ही बना सके, जिसमें उन्होंने एक चौका और दो छक्के भी जड़े वहीं तीसरे ओवर में मनीषा पथिराना द्वारा उन्हें एलबीडब्ल्यू कर पवेलियन भेजा गया पथिराना की शानदार यार्कर पर पांडे नहीं टिक सके, जिसके चलते उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा।

Read Also:-IPL 2023, MI vs RCB : विराट-फॉफ की RCB के सूर्या – नेहल ने उड़ाए परखच्चे, 6 विकेट से जीत कर मुंबई की उम्मीद बढ़ी