आईपीएल में लखनऊ टीम के हाथ लगा गेल जैसा बड़ा बिग हिटर, मैदान में खड़े-खड़े करता है छक्कों की बारिश
आईपीएल में लखनऊ टीम के हाथ लगा गेल जैसा बड़ा बिग हिटर, मैदान में खड़े-खड़े करता है छक्कों की बारिश

क्रिकेट के T20 फॉर्मेट में वेस्टइंडीज के बेहतरीन खिलाड़ी क्रिस गेल को ज्यादा खास माना जाता है। क्योंकि वह मैदान पर पावर हीटिंग की बेहतरीन क्षमता जानते हैं। इतना ही नहीं गेंद को किस तरीके से बाउंड्री तक पहुंचाना है। इस बात की काबिलियत क्रिस गेल में कूट-कूट कर भरी है। वहीं आईपीएल में लखनऊ सुपरजाइंट्स को बिल्कुल क्रिस गेल की परछाई जैसा दूसरा खिलाड़ी मिल चुका है। जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वेस्टइंडीज के लिए ही खेलते हैं। वही इस खिलाड़ी के खेल को देखकर हर किसी को गेल की याद आती है कौन है वह खिलाड़ी चलिए बताते हैं।

Read More : टीम इंडिया के इस खिलाड़ी ने लिया अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास, 5 साल से बीसीसीआई ने नहीं दिया मौका

16 करोड़ लेकर हुए टीम में शामिल

दरअसल हम यहां जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि वेस्टइंडीज के शानदार खिलाड़ी निकोलस पूरन है। जो गेल की तरह ही मैदान पर लंबे लंबे शॉट मारने की शानदार क्षमता रखते हैं। इतना ही नहीं निकोलस पूरन इस बात को बेहद अच्छे से जानते हैं कि कहां से मुकाबला पलट सकता है इसी वजह से गंभीर जैसे दिग्गज खिलाड़ी ने उन्हें आईपीएल में मोटी रकम देकर अपनी टीम का हिस्सा बनाया है।

सनराइजर्स हैदराबाद ने किया था रिलीज

निकोलस पूरन पिछले साल सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा थे। हैदराबाद मैच खिलाड़ी को 10.75 करोड़ देकर टीम का हिस्सा बनाया था। लेकिन खराब प्रदर्शन की वजह से हैदराबाद ने सालों ने रिलीज किया और लखनऊ की टीम ने खिलाड़ी पर भरोसा जताते हुए इन्हें अपने खेमे में शामिल किया।

मैच विनर खिलाड़ी है निकोलस

निकोलस पूरन वेस्टइंडीज एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें बहुत अच्छे से पता है कि कहां से मैच का रुख बदला जाएगा। एक खराब T20 वर्ल्ड कप आउटिंग के बाद निकोलस ने अपने फॉर्म में दोबारा से वापसी की और अभी हाल ही में खेले गए अबू धाबी इटली के खिलाड़ी हाई स्कोरर भी रहे हैं। इतना ही नहीं 10 मुकाबले खेलते हुए खिलाड़ी ने 345 रन बनाए हैं। वही अगर बात आईपीएल की करें तो आईपीएल में खिलाड़ी का फॉर्म हमेशा शानदार ही रहता है ऐसे में यह खिलाड़ी अपनी सूझबूझ से लखनऊ को जीत का ताज पहना सकते हैं।

Read More :जसप्रीत बुमराह की एंट्री के बाद होगा इन खिलाड़ियों का सूपड़ा साफ़, क्रिकेट करियर पर लगा जायेगा ब्रेक