छुईमुई जैसे ही है ये 3 Cricketers, चोट की वजह से अधिकतर रहते हैं मैदान से बाहर
छुईमुई जैसे ही है ये 3 Cricketers, चोट की वजह से अधिकतर रहते हैं मैदान से बाहर

Injury prone Cricketers : लंबे समय से चोट के कारण टीम इंडिया से बाहर चल रहे Cricketer दीपक चाहर काफी लंबे समय के बाद टीम इंडिया में अपनी वापसी कर सके हैं लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वह एक बार फिर से चोट का शिकार हो गए हैं। t20 वर्ल्ड कप के लिए रिजर्व खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल दीपक चाहर इंजरी प्रोन खिलाड़ी हैं इस आर्टिकल के जरिए हम आपको ऐसे तीन क्रिकेटर के बारे में बताएंगे जिनका चोट लगना स्वाभाविक हो गया है उनके चोटिल होने के पीछे लंबा इतिहास छुपा हुआ है।

भुवनेश्वर कुमार

अपने पूरे करियर के दौरान भारतीय टीम के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार चोट के कारण ही दिक्कतों से जूझते नजर आए हैं। रेड बॉल क्रिकेट में भुवनेश्वर कुमार चोट के चलते ही टीम इंडिया के स्कीम आफ थिंग्स में भी शामिल नहीं है। वहीं चोट ही एकमात्र ऐसा कारण रही, जिसके लिए उन्होंने आईपीएल और टीम इंडिया के लिए तमाम वनडे और टी20 मैच मिस कर दिए हैं।

मिचेल मार्श

ऑस्ट्रेलियाई टीम के हरफनमौला खिलाड़ी मिचेल मार्श के चोटिल होने के पीछे लंबा इतिहास छिपा हुआ है। चोट लगने के ही कारण मार्श भी कई आईपीएल के सीजनों के दौरान अंदर और बाहर होते नजर आए हैं। वहीं 30 वर्षीय मार्श द्वारा चोटिल होने के कारण ही आस्ट्रेलिया के लिए भी काफी क्रिकेट मैचों को मिस कर दिया गया है।

केएल राहुल

साल 2021 और 2022 में चोटिल होने के कारण ही टीम इंडिया के उपकप्तान केएल राहुल द्वारा कई अंतरराष्ट्रीय मैचों को मिस कर दिया गया है। कभी उनकी कलाई में चोट आ जाती है, तो कभी बाईं जांघ में खिंचाव की प्रॉब्लम उत्पन्न हो जाती है। इन्हीं समस्याओं से घिरे राहुल भी बहुत अधिक चोटों का सामना करते रहते हैं, हालांकि राहुल आईपीएल जैसे टूर्नामेंट के दौरान बिल्कुल स्वस्थ और फिट रहते हैं।

Read Also:-SL vs NED: शानदार जीत के साथ सुपर-12 में पहुंची श्री लंका, 16 रनों से नीदरलैंड को दी करारी शिकस्त