Cricket Rules:- इन पांच लोकप्रिय क्रिकेट नियमों को किया आईसीसी ने बंद, क्रिकेट प्रेमियों ने वापस लाने की करी मांग

Cricket Rules:- विश्व के सबसे लोकप्रिय खेलों में से एक माना जाता है क्रिकेट का खेल। क्रिकेट के खेल में लगातार ओवरों की संख्या की कमी के साथ तुलनात्मक रूप से मजबूत नजर आ रही टीम को हराने के लिए कमजोर दिखने वाली टीम की संभावना आज के समय में काफी बढ़ चुकी है जिसका उदाहरण हम एशिया कप और आईपीएल टूर्नामेंट में देख ही चुके हैं।

जिस प्रकार से गुजरात टाइटंस और श्रीलंका ने टूर्नामेंट जीतकर इतिहास कायम किया इसकी उम्मीद किसी भी क्रिकेट प्रशंसक को नहीं रही होगी। क्रिकेट पंडितों का आज से लगभग 15 साल पहले यह मानना था कि क्रिकेट का T20 प्रारूप इस खेल से लोगों के आकर्षण को कम करते हुए नजर आ सकता है पर आज के समय में इसका बिल्कुल विपरीत होता हुआ नजर आता है।

इसी तरह आईसीसी के द्वारा बंद किए गए क्रिकेट के कुछ पुराने नियम ऐसे भी हैं जिन्हें लोग काफी पसंद करते आए हैं और उनकी मांग है कि उन नियमों को वापस लाना चाहिए आइए जानते हैं उन नियमों के बारे में।

द्विपक्षीय टाई मैचों के विजेता का फैसला करने वाला नियम – बॉलआउट

आज के समय में क्रिकेट को पसंद करने वाले लोग द्विपक्षीय मैचों में रुचि खोते जा रहे हैं। द्विपक्षीय मैचों को रोमांचक बनाने के लिए किसी टाई मैच में विजेता का फैसला करने वाले नियम सुपर ओवर के बजाय बॉलआउट के बारे में सोचा जा सकता है।

इससे हमें क्रिकेट में कुछ हटकर भी देखने को मिलेगा और लोगों की लोकप्रियता द्विपक्षीय मैचों में और बढ़ेगी। इस नियम का सबसे लोकप्रिय उदाहरण साल 2007 में हुआ भारत बनाम पाकिस्तान क्रिकेट विश्व कप मैच है जिसमें भारतीय टीम ने इस नियम के चलते मैच को 3-0 से अपने नाम किया था।

आईसीसी द्वारा लागू किया गया क्रिकेट का सुपर सब रूल

साल 2005 में आईसीसी ने क्रिकेट में सुपर सब रूल लागू किया था जिसके चलते खेल रही टीमों के कप्तान अपनी टीम में 11 के बजाय 12 खिलाड़ी रख सकते थे। दरअसल इस नियम के चलते खेल रही टीमों के कप्तान को 11 खिलाड़ियों के अलावा किसी 1 एक्स्ट्रा खिलाड़ी का नाम देना होता था जिसे वह मैच के दौरान शुरुआती 11 खिलाड़ियों में से किसी भी खिलाड़ी को किसी भी समय हटाकर उपयोग में ला सकते थे।

पर यह नियम ज्यादा दिनों तक नहीं चल सका और सिर्फ 9 महीनों बाद आईसीसी द्वारा इस नियम को बंद कर दिया गया। हाला कि यह नियम वनडे प्रारूप में उत्साह वर्धन का काम कर सकता है।

रनर रूल

बल्लेबाज इस नियम के चलते अपने लिए एक सहायक रनर रख सकता था पर यह नियम खत्म करना पड़ा क्योंकि कुछ आलसी बल्लेबाज इसका दुरुपयोग करते थे। हालांकि कुछ बदलाव करने के बाद इस नियम को लागू किया जा सकता है क्योंकि जब कोई बल्लेबाज ठीक से सेट हो जाता है और उसके बाद उसे यदि चलने में असमर्थता होती है तो वह इस नियम के चलते अपने लिए एक रनर अप्वॉइंट कर सकता है वरना उस बल्लेबाज को जबरजस्ती रिटायर हर्ट करने के लिए प्रेरित किया जाता है।

क्रिकेट का नियम – पावरप्ले बल्लेबाजी

बल्लेबाजी कर रही टीम द्वारा इस्तेमाल करी जाने वाली एक रणनीतिक चीज की पावरप्ले बल्लेबाजी। पावर प्ले बल्लेबाजी क्रिकेट के खेल को 5 ओवरों के लिए काफी रोमांचक बना देती थी। इस नियम के चलते सिर्फ क्षेत्र रक्षक ही 30 गज के घेरे के बाहर खड़े हो सकते थे पर क्रिकेट प्रशंसकों के लिए चीजों को आसान बनाने के कारण आईसीसी द्वारा इस नियम को बंद कर दिया गया।

प्रति बल्लेबाज प्रति ओवर सिर्फ एक बाउंसर

आईसीसी के इस नियम द्वारा यह तय किया गया था कि कोई भी गेंदबाज एक ओवर में एक बल्लेबाज को सिर्फ एक ही बाउंसर गेंद डाल सकता है। यदि 1 ओवर में कोई और नया बल्लेबाज आता है तो गेंदबाज उसे भी एक बाउंसर गेंद डाल सकता है। हालांकि इस नियम को हटाकर अब एक ओवर में गेंदबाजों को दो बाउंसर गेंद डालने की अनुमति दे दी गई है। पर खेल को रोमांचक बनाने के लिए एक नियम परिवर्तन भी बहुत होता है।

Read Also:-T20 World Cup 2022: अलग देश में पैदा होने के बावजूद भी दूसरे देश के लिए खेलेंगे ये 7 खिलाड़ी