Cricket : पॉवर प्ले में रन बनाने में इन 4 Players को करनी पड़ती है काफी मेहनत

Cricket : T20 क्रिकेट के दौरान दुनिया के सभी बल्लेबाजों द्वारा पावरप्ले के दौरान बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अधिक से अधिक रन बनाने का प्रयास किया जाता है। अधिकतर खिलाड़ी 30 गज के दायरे के अंदर होते हैं, जिसके चलते बल्लेबाजों के लिए पावरप्ले के दौरान चौके और छक्के लगाना आसान होता है। लेकिन हम इस आर्टिकल के जरिए ऐसे चार खिलाड़ियों के बारे में बात करेंगे, जो पावरप्ले के दौरान अपने पावर का इस्तेमाल नहीं करना चाहते।

केएल राहुल

पिछले कुछ समय से भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल को रनों के लिए संघर्ष करते देखा जाता है।‌हालांकि वर्ल्ड कप के दौरान उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतकीय पारी खेली। लेकिन इस दौरान वह अपने पावर प्ले का सही इस्तेमाल नहीं कर पाए।

इस टूर्नामेंट के दौरान 4 मैचों में राहुल द्वारा 109.09 की स्ट्राइक रेट के साथ 72 रन बनाए गए। अगर इसमें उनके पिछले एक मैच को हटा दिया जाए, तो पिछले 3 मैचों में उनका बल्ला मात्र 22 रन बनाने में कामयाब रहा। जिसके चलते इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 64.70 का रहा।

केन विलियमसन

टी20 वर्ल्ड कप न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान केन विलियमसन के लिए भी कुछ खास नहीं रहा है। क्योंकि उनके द्वारा अब तक कोई बड़ी पारी नहीं खेली गई है। पावर प्ले का सही तरीके से इस्तेमाल विलियमसन के द्वारा भी नहीं किया जा सका ।वर्ल्ड कप 2022 के दौरान एक केन विलियमसन का स्ट्राइक रेट 93.42 का रहा है। जो उनके इस फॉर्मेट के लहजे से काफी निराशाजनक है।

बाबर आजम

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का भी वर्ल्ड कप के दौरान काफी बुरा हाल रहा है। पिछली चार पारियों के दौरान उनके बल्ले से एक भी बड़ी पारी नहीं निकल सकी। जबकि वह पाकिस्तान की रीढ़ कहे जाते हैं। समय-समय पर उनकी बल्लेबाजी पर धीमी बल्लेबाजी का आरोप भी लगता रहा है। इन्हीं कारणों के चलते वह पावर प्ले का सही से इस्तेमाल नहीं कर सके। T20 वर्ल्ड कप 2022 के दौरान बाबर आजम का स्ट्राइक रेट 53.33 रहा है।

टेम्बा बावुमा

दक्षिण अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बावुमा का नाम भी इसी लिस्ट में शामिल है। पावरप्ले के दौरान इस खिलाड़ी को भी धीमी बल्लेबाजी करते देखा गया। बावुमा क्विंटन डी कॉक के साथ ओपनिंग करते हैं, जहां डी कॉक ताबड़तोड़ बल्लेबाजी में माहिर खिलाड़ी है। वही बावुमा द्वारा उनके एकदम विपरीत बल्लेबाजी की जाती है। जिसके चलते उनका स्ट्राइक रेट भी 60.86 रहा है।

Read Also:-PAK vs NZ: पाकिस्तान के शानदार कमबैक पर बाबर आजम का ये बड़ा बयान, गेंदबाजों की तारीफों की पढ़े कसीदें